Big News : कल से यहां पर पेट्रोल-डीजल हो जाएगा सस्ता, जानिए कितनी घट जाएगी कीमत

Petrol Diesel Price : देश में व्याप्त कोरोना महामारी के बीच आम आदमी के लिए एक राहतभरी खबर आयी है. भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के राज्य नागालैंड में शुक्रवार से पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएंगे. इसका कारण यह है कि नागालैंड सरकार ने इन दोनों प्रमुख ईंधनों पर से कोविड-19 सेस हटाने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले राज्य के लोगों को कोविड-19 सेस के तौर पर पेट्रोल पर 6 रुपये और डीजल पर 5 रुपये का अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी अभी हाल ही में डीजल पर सेस घटा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 6:02 PM
an image

Petrol Diesel Price : देश में व्याप्त कोरोना महामारी के बीच आम आदमी के लिए एक राहतभरी खबर आयी है. भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के राज्य नागालैंड में शुक्रवार से पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएंगे. इसका कारण यह है कि नागालैंड सरकार ने इन दोनों प्रमुख ईंधनों पर से कोविड-19 सेस हटाने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले राज्य के लोगों को कोविड-19 सेस के तौर पर पेट्रोल पर 6 रुपये और डीजल पर 5 रुपये का अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी अभी हाल ही में डीजल पर सेस घटा दिया है.

शुक्रवार से सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल

समाचार एजेंसी पीटीआई के एक ट्वीट के मुताबिक, नागालैंड की राज्य सरकार ने कैबिनेट में ये फैसला लिया है. अब राज्य सरकार इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करेगी. वहीं, ये फैसला शुक्रवार से लागू होने की उम्मीद है. इसका मतलब यह कि शुक्रवार से राज्य के लोगों को पेट्रोल 6 रुपये और डीजल 5 रुपये तक सस्ता मिलेगा. देश में व्याप्त कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल और डीजल से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

लगातार छह दिन तक नहीं बढ़े डीजल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 6 दिन तक डीजल की कीमत में कौटती की है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन डीजल के दाम स्थिर हैं. इसी तरह पेट्रोल के दाम भी आज दूसरे दिन स्थिर हैं. इसके पहले डीजल के दाम में 13-14 पैसे की कटौती देखने को मिली थी, जबकि पेट्रोल कल 9 पैसे सस्ता हुआ था. कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग सामान्य नहीं हुई है. कल भी कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का रुख देखा गया.

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली पेट्रोल में 81.06 रुपये और डीज़ल 71.28 रुपये प्रति लीटर है.

  • मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 77.74 रुपये प्रति लीटर है.

  • कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 74.80 रुपये प्रति लीटर है.

  • चेन्नई में पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 76.72 रुपये प्रति लीटर है.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version