घर बैठे जमा कर सकेंगे ईएमआई
पंजाब नेशनल बैंक की इस सुविधा से लोन लेने वाले ग्राहक अब घर बैठे अपने ईएमआई का भुगतान कर सकेंगे. इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद ग्राहक बगैर किसी परेशानी के सिर्फ यूपीआई (UPI) के जरिए ही अपने ईएमआई (EMI) का भुगतान कर सकेंगे. ईएमआई देने के लिए ग्राहक पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay), भीम ऐप (Bheen App) या फोन पे (Phone Pe) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है प्रोसेस
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि, बैंक लोन के भुगतान के लिए ग्राहक पहले अपने यूपीआई ऐप के जरिए Fetch and Pay Solution के जरिए लोन अकाउंट को एक्टिव कर लें. एक्टिव होने के बाद यूपीआई से पैसा ट्रांसफर करने से पहले आपको लोन अकाउंट का नाम दिखेगा. जिसके बाद ग्राहक आसानी से अपने ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं.
पहले चेक के जरिए करना पड़ता था भुगतान
गौरतलब है कि, इससे पहले ग्राहकों को बैंक लोन रीपेमेंट के लिए चेक का ऑप्शन देता था. यानी ग्राहकों को चेक के जरिए भुगतान करना होता था. ईएमआई जमा करने के लिए बैंक चेक लेकर जाना पड़ता था. लेकिन बैंक ने अब नियम बदल दिए है. अब ग्राहक घर बैठे यूपीआई के जरिए अपने लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक की ओर से यूपीआई (UPI) भुगतान को लेकर एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.