बिरयानी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रति सेकंड किये गये 2.28 ऑर्डर

स्विगी ने जो आंकड़ा शेयर किया है, उसके अनुसार लोगों ने प्रति सेकंड 2.28 बिरयानी ऑर्डर किये. इससे पहले भी बिरयानी ने स्विगी में रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन 2022 में बिरयानी ने खुद का रिकॉर्ड तोड़‍ दिया.

By ArbindKumar Mishra | December 15, 2022 10:04 PM
an image

बिरयानी ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म कंपनी स्विगी के अनुसार साल 2022 में सबसे अधिक बिरयानी ऑर्डर किया गया.

स्विगी ने जो आंकड़ा शेयर किया है, उसके अनुसार लोगों ने प्रति सेकंड 2.28 बिरयानी ऑर्डर किये. इससे पहले भी बिरयानी ने स्विगी में रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन 2022 में बिरयानी ने खुद का रिकॉर्ड तोड़‍ दिया.

फूड एग्रीगेटर ने बताया, दिवाली के दौरान ग्राहकों ने सबसे अधिक बिरयानी ऑर्डर किये. बेंगलुरु से एक सिंगल ग्राहक ने 75378 रुपये का ऑर्डर किया था. जबकि पुणे के एक ग्राहक ने भी 71229 रुपये का ऑर्डर किया.

ग्राहकों ने अपना पहला ऑर्डर श्रीनगर, पोर्ट ब्लेयर, मुन्नार, आइजोल, जालना, भीलवाड़ और अन्य शहरों में किये.

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने बताया, बेंगलुरु टॉप शहरों में शामिल हो गया है, जहां स्विगी वन ऑफर सबसे अधिक लाभ लिया गया.

रिपोर्ट के अनुसार यहां 100 करोड़ रुपये ये अधिक का फायदा ऑफर से उठाया है. बेंगलुरु के बाद दिल्ली, हैदराबाद जैसे शहरों में लोगों ने बिरयानी ऑर्डर किये और स्विगी के ऑफर का लाभ लिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version