Bombay Stock Exchange को ईमेल से बम की धमकी, “कॉमरेड पिनाराई विजयन” नाम से आया ईमेल

Bombay Stock Exchange: मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. मेल में कहा गया कि इमारत में चार RDX बम लगाए गए हैं. “कॉमरेड पिनाराई विजयन” नाम से भेजे गए ईमेल की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

By Abhishek Pandey | July 15, 2025 11:16 AM
an image

Bombay Stock Exchange: मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को मंगलवार को एक बम धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. ईमेल में दावा किया गया कि बीएसई टावर की इमारत में चार आरडीएक्स आईईडी बम लगाए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे विस्फोट करेंगे.

यह मेल “कॉमरेड पिनाराई विजयन” नामक आईडी से भेजा गया था, जिसकी जानकारी एएनआई समाचार एजेंसी ने दी. जैसे ही ईमेल प्राप्त हुआ, पुलिस और बम स्क्वाड मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई. हालांकि, जांच के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

इस घटना को लेकर माटा रामाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(1)(b), 353(2), 351(3), और 351(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब इस ईमेल की सत्यता जांचने के साथ-साथ, भेजने वाले की पहचान में जुटी है.

आज के बिजनेस का हाल

चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, महंगाई दर में गिरावट ने बढ़ाया भरोसा
लगातार चार कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी देखी गई. खुदरा महंगाई दर जून में गिरकर 2.1 प्रतिशत पर आ गई, जो छह साल का निचला स्तर है. यह गिरावट भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे के करीब है, जिससे निवेशकों में सकारात्मकता आई. इसके साथ ही वॉल स्ट्रीट के बीते रात के मजबूत प्रदर्शन ने भी घरेलू बाजार की धारणा को मजबूती दी.

बीएसई सेंसेक्स में 203.95 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 82,457.41 पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 68.85 अंक चढ़कर 25,151.15 पर खुला. सेंसेक्स में प्रमुख लाभ पाने वाले शेयरों में सन फार्मा, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स और इंफोसिस शामिल रहे.

हालांकि, एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ का शेयर करीब 3 प्रतिशत गिर गया. कंपनी ने जून तिमाही में 9.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ समेकित शुद्ध लाभ की सूचना दी. यह गिरावट बढ़ते खर्च और एक ग्राहक की दिवालियापन से जुड़े एकमुश्त नुकसान के कारण हुई. फिर भी, कंपनी ने आगामी तिमाहियों में मजबूत बुकिंग की उम्मीद के चलते पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान के निचले स्तर को बढ़ा दिया है. अन्य गिरावट वाले शेयरों में ईटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे.

Also Read : चार साल की रिकॉर्ड तेजी में सरसों चमकी, किसानों को लाभ, देखें ताजा भाव लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version