Budget 2024 : रोजगार, बिहार और मध्यमवर्ग पर केंद्रित बजट, जानें की-प्वाइंट्स
Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए सरकार की नौ प्राथमिकताओं की घोषणा की जिनके आसपास ही बजट की घोषणाएं हुईं हैं.
By Rajneesh Anand | July 23, 2024 4:24 PM
Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस करते हुए बजट पेश किया, साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए सरकार की नौ प्राथमिकताओं की घोषणा की है. इनमें उत्पादकता, रोजगार, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नए बदलाव और सुधार शामिल हैं. बजट को अगर आप भी समझना चाहते हैं, तो ये हैं कुछ की प्वाइंट जिनके जरिए आप बजट की प्रमुख बातों को आसानी से समझ सकते हैं-
बजट का थीम है रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग है. इनके इर्द-गिर्द ही बजट घोषणाएं हुईं हैं-