Budget 2025 में सीतारमण ने किया स्वामी फंड का ऐलान, क्या है ये

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में 'स्वामी फंड' (SWAMIH Fund) की घोषणा की है.

By Abhishek Pandey | February 1, 2025 12:21 PM
an image

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में ‘स्वामी फंड’ (SWAMIH Fund) की घोषणा की है. इस फंड का उद्देश्य अटकी हुई आवासीय परियोजनाओं को पूरा करना और मध्यम एवं निम्न-आय वर्ग के लोगों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है. आइए विस्तार से जानते हैं इस फंड के बारे में.

क्या है ‘स्वामी फंड’?

SWAMIH (Special Window for Affordable and Mid-Income Housing) फंड एक सरकारी पहल है, जिसका उद्देश्य रियल एस्टेट सेक्टर में फंसी आवासीय परियोजनाओं को वित्तीय सहायता देना है. कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो कानूनी अड़चनों, वित्तीय संकट या अन्य कारणों से अधूरे रह गए हैं. यह फंड उन परियोजनाओं को पुनर्जीवित करेगा और घर खरीदारों को राहत प्रदान करेगा.

स्वामी फंड के तहत क्या मिलेगा?

  1. अटकी हुई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को वित्तीय मदद
  2. मध्यम और निम्न-आय वर्ग को किफायती घर उपलब्ध कराना
  3. रियल एस्टेट सेक्टर में तरलता (Liquidity) बढ़ाना
  4. निर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाना

इसका असर क्या होगा?

  • घर खरीदारों को राहत: जो लोग वर्षों से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें जल्द कब्जा मिल सकेगा.
  • रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा: बाजार में फंसे पैसे को गति मिलेगी, जिससे नए प्रोजेक्ट भी शुरू हो सकेंगे.
  • अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: हाउसिंग सेक्टर में सुधार से जुड़े अन्य उद्योगों (सीमेंट, स्टील, कंस्ट्रक्शन) को भी फायदा होगा.

Also Read : बदल जायेंगे सरकारी स्कूल के किस्मत, सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version