संसद का बजट सत्र कल यानी सोमवार 31 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदन को संबोधित करेंगे. उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. संसद का बजट सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना है.
एक फरवरी को पेश किया जायेगा 2022-23 का बजट
एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगी. वहीं इस सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. जानकारी के अनुसार विपक्ष ने, कोरोना से हुई मौत मामले में राहत, महंगाई, पेगासस जासूसी मामला और पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है.
कोरोना की वजह से अलग-अलग समय पर चलेगी सदन की कार्यवाही
कोरोना महामारी को देखते हुए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग समय पर आयोजित की जायेगी. इसकी वजह है कोरोना प्रोटोकाॅल का सही तरीके से पालन करना. पीटीआई न्यूज के अनुसार बजट सत्र के पहले दो दिन शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं होंगे.
बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा बुधवार से शुरू होगी. ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे. संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद विभिन्न विभागों के बजटीय आवंटन पर विचार के लिए अवकाश रहेगा. बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा जो आठ अप्रैल तक चलेगा.
दो फरवरी से शाम चार बजे से चलेगी लोकसभा की कार्यवाही
लोकसभा की बैठक एक फरवरी को सुबह 11 बजे होगी और उस दिन आम बजट पेश किया जाएगा. दो फरवरी से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी. कोरोना प्रोटोकाॅल के पालन के लिए दोनों सदनों के कक्षों और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा. संसद का बजट सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब व मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
Also Read: Tech Talent Outlook Report: दफ्तर नहीं लौटना चाहते 82 फीसदी कर्मचारी, रिसर्च में सामने आयी ये वजह
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड