इंग्लिश बाजार (मालदा): पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के आम के किसानों को इस वर्ष अनुकूल मौसम और पर्याप्त वर्षा होने की वजह से आम की बंपर पैदावार की उम्मीद है. किसानों ने कहा कि 10 मई से निरंतर बारिश से उनकी फसलों को काफी मदद मिली है, जिससे इस बार आम के रिकॉर्ड पैदावार की उम्मीद है.
Also Read: बंगाल में टीवी धारावाहिक, वेब सीरीज, फिल्मों की शूटिंग पर लगी रोक
अधिकारियों ने कहा कि पिछले वर्ष करीब 1.2 लाख टन आम बारिश और आंधी के कारण बर्बाद हो गये थे तथा 2.40 लाख टन उत्पादन दर्ज किया गया था. जिला उद्यान विभाग के उप निदेशक कृष्णेंदु नंदन ने शनिवार को कहा कि इस वर्ष अब तक बारिश या आंधी के कारण आम की पैदावार को कोई बड़ा नुकसान नहीं पंहुचा है.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.