Business Idea: जुलाई मतलब मानसून और मानसून का मतलब कमाई के मौको की बौछार. अगर आप भी कुछ अपना करने का मन बना रहे हैं, तो ये पांच सस्ते, टिकाऊ और बारिश में चलने वाले बिजनेस आइडिया आपको पक्की कमाई देंगे.
रेनकोट-छाता बेचो, पैसे बरसाओ
जुलाई यानी बारिश का मौसम और बारिश का मतलब है भीगने की टेंशन. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वो रेनकोट या छाते से खुद को बचाए. यही मौका है कमाई का. आप सिर्फ ₹10,000 से ₹15,000 की शुरुआती लागत में रेनकोट और छाते का स्टॉक उठा सकते हैं.
और उसे स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, लोकल मार्केट या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेच सकते हैं. एक छाता या रेनकोट पर आपको 100% तक का मुनाफा मिल सकता है. यानी एक आइटम ₹100 में खरीदा और ₹200 में बेचा. बारिश के इस सीजन में ये बिजनेस कम लागत में शुरू होकर झमाझम कमाई करा सकता है.
भुट्टा और चाय-समोसा ठेला
जुलाई की बारिश हो और गरमा-गरम भुट्टा, चाय या समोसे ना हों, ऐसा हो ही नहीं सकता. बारिश में लोग बाहर तो कम निकलते हैं, लेकिन अगर किसी गली, नुक्कड या ऑफिस के पास गरम भुट्टा, तीखी चाय और खस्ता समोसे मिल जाएं, तो भीगते हुए भी लोग लाइन में लग जाते हैं. इस बिजनेस को आप महज ₹5,000–₹8,000 की लागत में शुरू कर सकते हैं.
ठेला, बर्तन, सिलेंडर और कच्चा माल लेकर आप एक छोटी-सी दुकान चला सकते हैं. अगर आप मिर्च, नमक, नींबू और मसाले का खास ट्विस्ट भुट्टे पर डाल दें तो ग्राहक दोबारा जरूर लौटेंगे. रोज का मुनाफा ₹800 से ₹1,500 तक पहुंच सकता है. छोटे शहरों से लेकर मेट्रो तक, हर जगह ये आइडिया बरसात में सुपरहिट है.
वाटरप्रूफ बैग और लैपटॉप कवर बिजनेस
बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा टेंशन होती है अपने सामान को पानी से बचाने की, खासकर स्टूडेंट्स और ऑफिस जाने वालों को. ऐसे में वाटरप्रूफ बैग और लैपटॉप कवर की डिमांड बढ जाती है. आप सिर्फ ₹10,000 की लागत में थोक में बैग और कवर खरीद सकते हैं और उन्हें सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Instagram या Facebook के जरिए बेच सकते हैं.
हर बैग पर ₹100 से ₹200 तक का मार्जिन आसानी से कमाया जा सकता है. अगर आप थोड़ी और चालाकी दिखाएं और बैग पर कस्टम प्रिंटिंग (जैसे नाम, लोगो या कोट्स) शुरू कर दें, तो मुनाफा सीधा दोगुना हो जाएगा. ये बिजनेस जुलाई के मौसम में न सिर्फ चलने वाला है, बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ भी है.
मोबाइल पॉलीथिन और रेन गियर किट
बारिश में सबसे बड़ी चिंता मोबाइल, जूते और जरूरी सामान को भीगने से बचाने की होती है. ऐसे में मोबाइल पाउच, रेन कवर और शू कवर जैसी छोटी लेकिन काम की चीजों की जबरदस्त डिमांड होती है. ये प्रोडक्ट्स सस्ते होते हैं, लेकिन इनकी बिक्री बहुत होती है. आप ₹3,000 से ₹5,000 की लागत में इनका अच्छा-खासा स्टॉक खरीद सकते हैं
और बस स्टैंड, कॉलेज गेट या मेलों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेच सकते हैं. हर आइटम पर भले ही मुनाफा ₹10–₹30 हो, लेकिन सेल इतनी ज्यादा होती है कि कुल प्रॉफिट शानदार बन जाता है. बारिश के दिनों में ये बिजनेस कम लागत में ज्यादा कमाई का पक्का जरिया बन सकता है.
मच्छर मारने वाली अगरबत्ती और इलेक्ट्रिक बैट
जुलाई की बारिश अपने साथ ठंडी हवा तो लाती है, लेकिन मच्छरों की पूरी बारात भी साथ लाती है. ऐसे में लोग सबसे पहले मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स ढूंढते हैं. जैसे मच्छर मारने वाली अगरबत्तियां और इलेक्ट्रिक बैट.
ये सामान आप सिर्फ ₹3,000 की लागत में थोक में खरीद सकते हैं और मेडिकल स्टोर, राशन दुकानों या फिर कॉलोनी के बाहर छोटे स्टॉल लगाकर बेच सकते हैं. हर यूनिट पर ₹20 से ₹50 तक का मुनाफा बनता है और क्योंकि ये हर घर की जरूरत है, डिमांड बनी रहती है. कम निवेश में लगातार बिक्री और फिक्स प्रॉफिट वाला ये बिजनेस बारिश में फुल पैसा वसूल हो सकता है.
Also Read: 1 अगस्त से सैलरी के अलावा सरकार देगी ₹15,000 का बोनस, बस इस स्कीम में आना है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड