कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, नौकरी से ज्यादा होगी कमाई

Business Idea: अगर आप अपनी नौकरी से खुश नहीं हैं और सैलरी आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही, तो खुद का बिजनेस शुरू करना एक बढ़िया विकल्प है. सही आइडिया और मेहनत से आप नौकरी से ज्यादा कमा सकते हैं वो भी अपनी मर्जी का काम करके.

By Shailly Arya | June 21, 2025 8:25 AM
an image

Business Ideas: अगर आप भी हर महीने की सैलरी का इंतजार करते-करते थक चुके हैं और सोचते हैं कि खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे, तो आप अकेले नहीं हैं. आज के दौर में हर कोई महंगाई के सामने बेबस हो जाते हैं. ऐसे में एक अच्छा विकल्प है खुद का छोटा बिजनेस शुरू करना. अच्छी बात यह है कि इसके लिए बहुत बड़े निवेश की जरूरत नहीं होती.

यहां हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बता रहे हैं जिन्हें आप कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसे बढ़ा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

खाने-पीने का स्टॉल या टिफिन सर्विस

भारत में खाना एक ऐसा सेक्टर है जो कभी बंद नहीं होता. अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता है, तो आप एक छोटा स्ट्रीट फूड स्टॉल शुरू कर सकते हैं. जगह का चुनाव बहुत जरूरी है ऑफिस एरिया, कॉलेज के पास या मार्केट जैसी भीड़ वाली जगह पर स्टॉल लगाएं.
अगर बाहर स्टॉल नहीं लगाना चाहते, तो आप घर से टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं. बहुत से छात्र और नौकरीपेशा लोग ऐसे खाने की तलाश में होते हैं जो स्वादिष्ट और घर जैसा हो.

सीजनल बिजनेस

त्योहारों के समय लोग खूब खरीदारी करते हैं. दिवाली पर सजावट की लाइट्स, होली में रंग और पिचकारी, रक्षाबंधन पर राखियां ये सब सीजनल प्रोडक्ट्स बहुत बिकते हैं. आप सीजन के हिसाब से थोक में माल खरीदें और अपने इलाके में बेचें. छोटे-बड़े मेलों या बाजारों में स्टॉल लगाकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

हैंडमेड प्रोडक्ट्स

अगर आपके पास क्रिएटिविटी है और आप कुछ नया बना सकते हैं, तो हैंडमेड सामान बेचने का समय आ गया है. आजकल लोग घर की सजावट के लिए हैंडमेड चीजें, कैंडल्स, पेंटिंग्स, और ज्वेलरी खूब खरीदते हैं. आप इन चीजों को घर से बनाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Etsy, Instagram या Meesho के जरिए बेच सकते हैं.

चाय और स्नैक्स का ठेला

भारत में चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि एक भावना है. आप किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर चाय और स्नैक्स का ठेला लगाकर रोज की अच्छी कमाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि इसकी शुरुआत आप 10,000 से 15,000 रुपये में कर सकते हैं.

पुराने कपड़े और चीजों की रीसेलिंग

अगर आप कम बजट में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो पुराने कपड़े या घर की उपयोगी चीजों को साफ-सुथरा करके रीसेल कर सकते हैं. फेसबुक मार्केटप्लेस, OLX जैसे प्लेटफॉर्म इसकी बिक्री के लिए बहुत उपयोगी हैं.

Also Read: SEBI Action: सेबी की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी, 300 करोड़ रुपए का घोटाला, 15 से 20 फर्जी कंपनियां शामिल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version