आईटीसी के 10 शेयर पर आईटीसी होटल्स का 1 शेयर फ्री
आईटीसी होटल्स का विभाजन 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गया है. इसके शेयरों की रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 तय की गई है. आईटीसी के प्रत्येक 10 शेयरों पर आईटीसी होटल्स का 1 शेयर मिलेगा.
सेंट्रम ब्रोकिंग ने दी आईटीसी के शेयर खरीदने की सलाह
सेंट्रम ब्रोकिंग ने आईटीसी के शेयर को ‘खरीदें’ (बाय) की रेटिंग दी है, जिसका टार्गेट प्राइस 199 रुपये निर्धारित किया गया है. नोमुरा ने भी आईटीसी पर ‘बाय’ की रेटिंग बरकरार रखते हुए प्रति शेयर 575 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है, जो वर्तमान मूल्य से 3.16% अधिक है. वहीं, रेलिगेयर ब्रोकिंग ने आईटीसी के शेयर को ‘बाय’ की सिफारिश करते हुए 545 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है, जो वर्तमान मूल्य 8% से अधिक है.
इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी, शुरुआती कारोबार में 233 अंक उछला सेंसेक्स
निवेशकों के पोर्टफोलियों में आएगी विविधता
आईटीसी के 36 लाख से अधिक शेयरधारकों के लिए यह आईटीसी होटल्स का विभाजन महत्वपूर्ण है. विभाजन के बाद आईटीसी होटल्स लिमिटेड स्वतंत्र रूप से सूचीबद्ध होगी, जिससे निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Gold: साल 2025 के शुरू होते ही सोना मजबूत, चांदी का जलवा बरकरार, जानें रांची-पटना के भाव
इसे भी पढ़ें: गाड़ी की टंकी करा लीजिए खाली, जारी हो गई पेट्रोल-डीजल की कीमतें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.