Call Merging Scam: मार्केट में आया नया स्कैम, फोन उठाते ही खत्म हो जाएगा बैंक बैलेंस, जानें इससे बचने के तरीके

Call Merging Scam: नया साइबर फ्रॉड! फोन उठाते ही बैंक अकाउंट हो सकता है खाली. OTP चोरी से बचें, इस खतरनाक ठगी से कैसे बचें, जानिए जरूरी सेफ्टी टिप्स और अलर्ट.

By Abhishek Pandey | February 18, 2025 8:58 AM
an image

Call Merging Scam: हाल ही में एक नई धोखाधड़ी की जानकारी सामने आई है, जिसमें ठग यूज़र्स को कॉल मर्ज करने के लिए बहकाकर बिना बताए उनके वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त कर लेते हैं. एक बार OTP मिल जाने के बाद ठगों को किसी अन्य अनुमति की आवश्यकता नहीं होती. इससे पीड़ित का बैंक अकाउंट पूरी तरह खाली हो सकता है. अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए इस स्कैम को समझना और उससे बचाव के तरीके जानना जरूरी है.

UPI ने दी चेतावनी

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस स्कैम के बारे में सतर्क किया है. उन्होंने पोस्ट में कहा, “धोखाधड़ी करने वाले कॉल मर्जिंग के जरिए आपके OTP चुरा रहे हैं, जिससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है. सतर्क रहें और अपने पैसों को सुरक्षित रखें.”

कॉल मर्जिंग स्कैम कैसे काम करता है?

इस स्कैम की शुरुआत एक अनजान कॉल से होती है. कॉल करने वाला व्यक्ति दावा करता है कि उसे आपका नंबर किसी जानकार से मिला है. इसके बाद वह कहता है कि उस जानकार को एक अन्य कॉल पर रखा गया है और आपसे कॉल मर्ज करने के लिए कहता है. जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं, आपका फोन बैंक की OTP वेरीफिकेशन कॉल से जुड़ जाता है. इसके बाद आपके OTP सीधे स्कैमर्स तक पहुंच जाते हैं, जिससे वे आपके बैंक अकाउंट को आसानी से खाली कर सकते हैं.

कॉल मर्जिंग स्कैम से बचाव के तरीके

  • अजनबी नंबरों से कॉल मर्ज न करें: किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कॉल मर्ज करने की रिक्वेस्ट पर हमेशा सतर्क रहें.
  • कॉलर को वेरीफाई करें: यदि कोई व्यक्ति बैंक या परिचित होने का दावा करता है, तो डिटेल शेयर करने से पहले उनकी पहचान की पुष्टि जरूर करें.
  • संदिग्ध OTP की रिपोर्ट करें: अगर आपके पास बिना अनुरोध के कोई OTP आता है, तो तुरंत रिपोर्ट करें.
  • रिपोर्ट करने का तरीका: इस तरह की धोखाधड़ी की सूचना देने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. समय पर रिपोर्ट करने से बैंक आवश्यक कदम उठा सकता है और आपको संभावित नुकसान से बचा सकता है.
  • अपनी सतर्कता और जागरूकता के साथ इस तरह के स्कैम से सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें.

Also Read: सोना हुआ सस्ता या महंगा? जानें आपके शहर में लेटेस्ट रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version