Canara Bank Share Price: आज शेयर बाजार खुलते ही, बैंकिंग इंडेक्स ने बड़ा रिकार्ड बनाया है. इंडेक्स के सभी 12 शेयर में तेजी देखने को मिली. जबकि, सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हो रही है. इसके कारण बैंक के शेयर का भाव 13 साल के हाई पर पहुंच गया है. दरअसल, केनरा बैंक ने कहा कि वह शेयर तरलता बढ़ाने के लिए अपने इक्विटी शेयरों के विभाजन की योजना बना रहा है. केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की 26 फरवरी को होने वाली बैठक में शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा. इस बैठक में बैंक के इक्विटी शेयरों के विभाजन के लिए निदेशक मंडल से सैद्धांतिक मंजूरी लेने की योजना है. हालांकि यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एवं अन्य नियामकीय मंजूरियों के अधीन होगा. शेयर विभाजन योजना के तहत कंपनी अपने शेयरों को दो हिस्से में विभाजित करती है तो शेयरधारकों को उसके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर दिया जाता है. इससे शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाती है. इसके बाद, बैंक के शेयर रॉकेट हो गए.
संबंधित खबर
और खबरें