केनरा बैंक बनेगा ‘बैड बैंक’ का प्रायोजक, रिजर्व बैंक से मांगी अनुमति
केनरा बैंक नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड यानी बैड बैंक का प्रमुख प्रायोजक होगा. इस बात की जानकारी बैंक की ओर से दी गयी है. बैड बैंक का आशय वैसे वित्तीय संस्थान से है जो डूबे हुए कर्ज को अपने खाते में लेकर उनका समाधान करता है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 10:29 PM
केनरा बैंक नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड यानी बैड बैंक का प्रमुख प्रायोजक होगा. इस बात की जानकारी बैंक की ओर से दी गयी है. बैड बैंक का आशय वैसे वित्तीय संस्थान से है जो डूबे हुए कर्ज को अपने खाते में लेकर उनका समाधान करता है. यह जानकारी बिजनेस स्टैंडर्ड में प्रकाशित हुई है.
इंडियन बैंक एसोसिएशन ने केनरा बैंक से बैड बैंक का प्रायोजक बनने की गुजारिश की थी, जिसके बाद केनरा बैंक के बोर्ड ने बैड बैंक में हिस्सेदारी लेने के निर्णय को मंजूरी दे दी है. केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है.
बोर्ड की मंजूरी के बाद केनर बैंक ने बैड बैंक में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी का योगदान करने वाले प्रायोजक के रूप में भाग लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मांगी है.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.