ऑनलाइन शॉपिंग करने पर मिल रहा है फ्री में पैसा

CashBack: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों ध्यान दो ये खबर आपको लिए ही या है. जब भी हम ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो हमें डिस्काउंट तो मिलता ही है साथ ही कैशबैक भी मिलता है. ऐसे में ये कितना सही और फायदेमंद है चलिए जानते है.

By Shailly Arya | July 25, 2025 7:49 AM
an image

CashBack: डिजिटल इंडिया के 11 साल हो चुके हैं. आज कल ज्यादातर काम लोग डिजिटली ही करते है फिर चाहे बात ऑनलाइन शॉपिंग की हो. कपड़े चाहिए तो फ्लीपकार्ट, एमेजन, Myntra, Meesho से लोग शॉपिंग करते है. किसी को Grocery चाहिए तो Instamart जैसे कई एप है. अगर आपको 10 मिनट में कुछ सामान चाहिए तो Zepto, Blinket है.

ऐसे में ये ऑनलाइन शॉपिंग एप आपको कैशबैक और कूपन देते है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे बचा सकते है.

रिपोर्टस के मुताबिक, साल 2024 में भारत में कैशबैक का बाजार करीब $7.6 बिलियन यानी करीब 63,000 करोड़ रुपये का था. अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2029 तक ये $14.3 बिलियन तक पहुंच सकता है यानी ये तेजी से बढ़ रहा है.

कैशकरो कैसे काम करता है?

सबसे पहले CashKaro पर फ्री अकाउंट बनाएं. इसके बाद फिर CashKaro ऐप या वेबसाइट से Amazon, Myntra, Ajio जैसे किसी भी एप पर जाएं. वहां से खरीदारी करें आपकी खरीदारी ट्रैक हो जाएगी और आपको कैशबैक मिल जाएगा.

अपने कैशबैक को और कैसे बढ़ाएं?

आप एक ही खरीदारी में कई फायदे ले सकते हैं. जैसे कि प्रोडक्ट पर MRP से छूट, CashKaro कैशबैक, क्रेडिट कार्ड से Instant Discount, Reward Points या माइलस्टोन बेनिफिट्स.

मान लिजिए आपने अमेजन से कोई चीज CashKaro के जरिए खरीदी, डिस्काउंट मिला, फिर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया तो और छूट मिली, और ऊपर से CashKaro ने अलग से कैशबैक दिया तो मिल गया ना आपको काफी बेनिफिट्स एक साथ.

कौन-कौन से स्टोर्स पर कैशबैक मिलता है?

CashKaro पर सैकड़ों स्टोर्स है, जिसमें Amazon, Flipkart,Myntra, Ajio, Mamaearth जैसे कई एप शामिल है. बता दें कि हर स्टोर और कैटेगरी पर कैशबैक की रेट अलग-अलग होती है, समय-समय पर ये रेट बदल भी सकती है.

कैशबैक की स्थिति कैसी होती है?

  • जब आप सामान खरीदते है तो शुरू में कैशबैक की स्थिति Pending रहती है.
  • अगर आपका ऑर्डर सफल हो जाता है, तो ये Confirmed हो जाएगा.
  • वहीं अगर ऑर्डर कैंसिल होता है या रिटर्न हो जाता है, तो Rejected हो जाएगा.
  • Confirmed होने के बाद आप पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

न्यूनतम राशि ₹1 है, यानी आप 1 रुपए भी निकाले सकते हैं.

क्या कैशकरो जॉइन करना चाहिए?

अगर आप अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और हर बार थोड़ा बचाना चाहते हैं, तो CashKaro का इस्तेमाल करना समझदारी है. क्योंकि ये आपके डिस्काउंट और कैशबैक दोनों को जोड़कर बचत को डबल कर देता है. इसके अलावा ये फ्री है, आपको सीधे बैंक में पैसे मिलते हैं. बाकी रिवॉर्ड प्रोग्राम की तरह पॉइंट्स नहीं, सीधा कैश मिलता है, जिससे हर खरीदारी पर बचत बढ़ जाती है.

Also Read: अंग्रेजो ने भारत को कितना लूटा ?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version