LPG Price Hike Or Cut?
एलपीजी की कीमत बढ़ेगी या घटेगी? हर महीने गैस कंपनियां नये रेट लिस्ट जारी करती हैं. ऐसे में 1 अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होने का अनुमान है. कंपनियां इस बार घरेलू और कमर्शियल, दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव ला सकती हैं. पिछली बार जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
Also Read: Nil ITR क्या होता है? क्या हैं इसके फायदे? 2.5 लाख से कम आय वालों को क्याें दाखिल करना चाहिए यह?
Bank of Baroda Cheque Payment Rule Changed
बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक से पेमेंट का नियम बदला : बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों के लिए यह जरूरी बदलाव होगा. बैंक 1 अगस्त से चेक द्वारा भुगतान करने के नियम बदल रहा है. ऐसा आरबीआई के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है. इसके अनुसार 5 लाख रुपये या इससे अधिक के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी एसएमएस, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के जरिये देनी होती है.
PMFBY Registration
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का फायदा लेने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और ऐसा नहीं करनेवाले किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो सकते हैं. यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकता है.
Also Read: Income Tax Return फाइलिंग के ये फायदे जानेंगे, तो इसे नजरअंदाज करना होगा मुश्किल
PM Kisan KYC
पीएम किसान की केवाईसी : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन फिक्स थी. इसका मतलब यह कि अगस्त महीने की पहली तारीख से किसान केवाईसी नहीं कर सकेंगे. किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. इसके अलावा, ई-केवाईसी घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट से भी हो सकती है.
ITR Filing Late Fine
आईटीआर फाइलिंग पर लेट फाइन : आईटीआर भरने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन फिक्स थी. इसके बाद 1 तारीख से आईटीआर भरने पर लेट फीस लग सकती है. अगर आयकरदाता की कर योग्य आय 5 लाख रुपये या इससे कम है, तो उसे 1 हजार रुपये लेट फीस के तौर पर चुकाने होंगे. अगर करदाता की कर योग्य आय 5 लाख रुपये से ज्यादा है, तो उसे 5 हजार रुपये लेट फीस देना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.