सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी! सरकार ने APM गैस आपूर्ति घटाई

CNG-PNG Price Hike: सरकार ने IGL, MGL और Adani Total Gas जैसी CGD कंपनियों को मिलने वाली APM गैस आपूर्ति में 20% की कटौती की है. इसकी भरपाई महंगी गैस से की जा रही है, जिससे लागत बढ़ेगी और CNG-PNG की कीमतों में इजाफा संभव है. इस फैसले से कंपनियों के मुनाफे और उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा.

By KumarVishwat Sen | April 16, 2025 6:53 PM
an image

CNG-PNG Price Hike: देश में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ने वाली हैं. भारत सरकार ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL), महानगर गैस लिमिटेड (MGL) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड जैसी शहरी गैस वितरण कंपनियों को मिलने वाली सरकारी मूल्य व्यवस्था (APM) वाली गैस की आपूर्ति में 20% तक की कटौती की है. यह कटौती कम लागत वाली घरेलू गैस की बजाय महंगी गैस से पूरी की जा रही है, जिससे कंपनियों के लाभ मार्जिन पर असर पड़ने की संभावना है.

APM गैस के स्थान पर महंगी गैस का आवंटन

APM गैस की कीमत वर्तमान में 6.75 डॉलर प्रति MMBTU है, जबकि नए कुओं से निकलने वाली गैस की कीमत लगभग 8 डॉलर प्रति MMBTU है. गेल इंडिया लिमिटेड ने 16 अप्रैल 2025 से गैस आवंटन में कमी की सूचना दी है, जिसकी भरपाई महंगे स्रोतों से की जा रही है. IGL, MGL और Adani Total Gas ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि उन्हें 125% तक महंगी गैस का आवंटन किया गया है. इससे न केवल उनकी इनपुट कॉस्ट बढ़ेगी, बल्कि CNG और PNG के रिटेल प्राइस में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

पिछले एक साल में APM गैस सप्लाई में 50% की गिरावट

पिछले एक साल में शहरी गैस वितरण कंपनियों को APM गैस की आपूर्ति में लगभग 50% तक की कमी हो चुकी है. पहले APM गैस कुल जरूरत का 51% पूरा करती थी, जो अब घटकर 34% रह गई है. इसका सीधा असर शहरी ग्राहकों को मिलने वाली CNG और PNG की कीमतों पर पड़ सकता है.

सरकारी नीति और प्राथमिकता वाले उपभोक्ता वर्ग

2022 में जारी गैस आपूर्ति नीति के अनुसार, APM गैस का प्राथमिक उपयोग रसोई गैस (PNG) और वाहन ईंधन (CNG) के रूप में शहरों में किया जाना था. लेकिन, अब इन प्राथमिक क्षेत्रों में भी महंगी गैस के मिश्रण की आवश्यकता पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें: Tariff War: अमेरिका ने चीन पर फिर किया टैरिफ अटैक, 245% लगाया रेसिप्रोकल ड्यूटी

लाभ पर असर, कंपनियों के बयान

  • IGL ने बताया कि आवंटन में 20% की कटौती से कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ेगा.
  • MGL ने कहा कि उसे 18% कम गैस मिली है और कंपनी प्रभाव को कम करने के उपाय कर रही है.
  • Adani Total Gas को 15% कम APM गैस आवंटित हुई है और अधिक कीमत वाली गैस से लागत बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में बनेगा ट्रंप रेजिडेंस! होंगे 288 लक्जरी अपार्टमेंट्स, जानें कितनी होगी कीमत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version