भारत में कोरोना वायरस के कहर का असर : दिल्ली और NCR में दवा दुकानों पर मास्क और सैनिटाइजर की किल्लत

भारत में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. इसके प्रकोप से बचने के लिए लोग-बाग सबसे पहले दवा की दुकानों पर जाकर मास्क और सैनिटाइजर की मांग कर रहे हैं. आलम यह कि देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास की दवा दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर की किल्लत हो गयी है.

By KumarVishwat Sen | March 4, 2020 8:11 PM
feature

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस फैलने के खबरों के बीच देश की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत आसपास के शहरों में दवा की दुकानों पर हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क की किल्लत देखने को मिल रही है. कई क्षेत्रों की दवा की दुकानों में सैनिटाइजर और मास्क का भंडार खत्म हो गया है और पिछले कुछ दिन में इन वस्तुओं की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण उत्पादक दुकानों में आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. जिन दुकानों में मास्क उपलब्ध हैं वे दोगुने दाम पर बेच रहे हैं.

नाम न बताने की शर्त पर एक विक्रेता ने कहा कि पिछले दो महीने में हैंड सैनिटाइजर और मास्क की मांग सामान्य थी, लेकिन जब से दिल्ली में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है, इन वस्तुओं की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. साधारण तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले ब्रांड जैसे डिटोल और हिमालया के सैनिटाइजर बहुत सी दुकानों पर उपलब्ध नहीं हैं.

हालांकि, कुछ दुकानों पर मेडिकल हैंड रब उपलब्ध हैं, जिनका मूल्य दो सौ से छह सौ रुपये के बीच है. डेढ़ सौ रुपये के मास्क की कीमत बढ़कर तीन सौ रुपये हो जाने के बारे में पूछे जाने पर एक दुकानदार ने कहा कि जब मांग इतनी ज्यादा बढ़ गयी है, तो हम क्या करें? खान मार्केट जैसे पॉश इलाके में भी किसी दवा दुकानदार के पास सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version