Coronavirus outbreak : कोरोना के कहर से डॉलर के मुकाबले 17 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

कोरोनावायरस की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी हो गये. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय मुद्रा रुपया भी फिसलकर 17 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया.

By KumarVishwat Sen | March 9, 2020 10:31 PM
an image

मुंबई : कोरोना वायरस का कहर जारी रहने के बीच सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरकर 74.17 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे आ गया. यह इसका 17 महीने का सबसे निचला स्तर है. दुनिया के कई देशों में पांव पसार चुके कोरोना वायरस की वजह से अब आर्थिक सुस्ती गहराने को लेकर शंका बढ़ती जा रही है. शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. कच्चे तेल के दाम 21.23 फीसदी गिरकर 35.66 डॉलर प्रति बैरल रह गये हैं.

विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट के बीच दुनिया की कई प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज की गयी. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बाद कच्चे तेल के दाम में आयी गिरावट ने रुपये को नीचे ला दिया. अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 73.99 रुपये प्रति डॉलर पर हुई. इसके बाद यह ऊंचे में 73.85 रुपये और नीचे में 74.17 रुपये प्रति डॉलर तक गिरा. कारोबार की समाप्ति पर भारतीय रुपया पिछले दिन के मुकाबले 30 पैसे नीचे रहकर 74.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

इससे पहले पिछले हफ्ते के अंत में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 43 तक पहुंच गयी है. वहीं, दुनियाभर में इस विषाणु से 1,10,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार तक यह दुनिया के 100 से अधिक देशों तक पहुंच चुका था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version