Also Read: गर्त में पहुंची अमेरिकी अर्थव्यवस्था, हर हफ्ते निकल रहा 1.2 अरब डॉलर, ये है वजह
ब्यूरो ने कहा कि इससे मांग में तेजी से गिरावट आयी, क्योंकि व्यवसायों और स्कूलों ने परिचालन रद्द कर दिया और लोग-बाग घरों से काम करने लगे. उपभोक्ताओं ने अपने खर्च को रोक दिया या कम कर दिया. ब्यूरो ने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था की स्थिति दूसरी तिमाही में और खराब होने की आशंकाएं हैं. अमेरिका की जीडीपी में पिछले साल की चौथी तिमाही में 2.1 फीसदी की वृद्धि हुई थी. ब्यूरो के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के पूरे आर्थिक प्रभावों को 2020 की पहली तिमाही के जीडीपी अनुमान के अधार पर नहीं बताया जा सकता है.
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार केविन हसेट ने पिछले सप्ताहांत पर कहा था कि दूसरी तिमाही में अमेरिका का जीडीपी 15 से 20 फीसदी तक गिर सकता है. हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मानना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था चौथी तिमाही और अगले साल दोबारा पटरी पर आ जाएगी. हालांकि, आर्थिक जानकारों की नजर अब दूसरी तिमाही के नतीजों पर टिकी है. उधर, डाउ जोन्स ने उम्मीद जतायी थी कि पहली तिमाही में विकास दर 3.5 फीसदी की दर से गिरेगी, लेकिन यह गिरावट उससे कहीं ज्यादा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.