Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना बनाने में कितना पैसा लगता है?

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना बनाना सस्ता काम नहीं है. ऑडियो से लेकर वीडियो और प्रमोशन तक, हर स्टेप पर पैसा खर्च होता है. एक गाने का टोटल बजट ₹50,000 से ₹10 लाख तक जा सकता है, सिंगर-लोकेशन और वीडियो क्वालिटी पर निर्भर करता है.

By Abhishek Pandey | April 10, 2025 11:49 AM
an image

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री का जलवा तो आप देख ही रहे हो. हर हफ्ते नया गाना, नए सिंगर, नई हिरोइन और धमाकेदार ठुमके. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक भोजपुरी गाना बनाने में आखिर कितना पैसा लगता है? मतलब गाना सुनते-सुनते हम तो बस ठुमके लगाने लगते हैं, लेकिन उसके पीछे जो खर्चा होता है, वो सुनकर आप भी सोच में पड़ जाओगे. चलो, आज हम आपको पूरा हिसाब-किताब बताते हैं. भोजपुरी गाना बनाने का बजट, वो भी देसी स्टाइल में.

पहले आता है ऑडियो का खर्चा

भइया, गाना है तो आवाज चाहिए और आवाज से पहले चाहिए लिरिक्स यानि कि बोल. अब ये बोल कोई गली-मोहल्ले वाला नहीं, धांसू गीतकार लिखता है.

  • गीतकार: ₹5,000 से ₹25,000 तक लेता है. नाम बड़ा तो दाम बड़ा.
  • म्यूजिक डायरेक्टर: ₹10,000 से ₹50,000 तक. धुन जितनी मस्त, उतना खर्चा ज़्यादा.
  • सिंगर: ₹10,000 से ₹2 लाख! खेसारी लाल यादव या पवन सिंह जैसे बड़े नाम हैं तो समझो जेब खाली.
  • रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग-विक्सिंग: ₹5,000 से ₹30,000.

अब बारी आती है वीडियो की – असली खर्चा यहीं होता है

भोजपुरी गाने में हिरोइन न नाचे, ठुमके न हों, खेत-खलिहान न दिखे  तो क्या ही मजा आएगा? अब इसके लिए डायरेक्टर चाहिए, कैमरा, लोकेशन, हिरोइन.

  • डायरेक्टर साहब: ₹20,000 से ₹1 लाख. टॉप क्लास चाहिए तो और महंगा.
  • कैमरा टीम: ₹30,000 से ₹1.5 लाख. अब 4K वीडियो चाहिए तो खर्चा भी हाई.
    हिरोइन/डांसर: ₹20,000 से ₹1 लाख. फेमस चेहरा लिया तो खर्चा और बढ़ा.
    लोकेशन-सेटअप: ₹10,000 से ₹1 लाख. ग्रीन फील्ड, झोपड़ी, तालाब – सब चाहिए.
    एडिटिंग: ₹15,000 से ₹50,000. म्यूजिक से मैचिंग कटिंग चाहिए ना?

अब बिना प्रमोशन के कोई गाना नहीं चलता

गाना बना लिया, अब कौन देखेगा? इसके लिए चाहिए यूट्यूब चैनल, फेसबुक पर पोस्ट, इंस्टा पर रील, और कुछ वायरल कट्स. यूट्यूब चैनल पर रिलीज़. अगर खुद का चैनल नहीं है तो ₹10,000 से ₹1 लाख तक लगते हैं.एक भोजपुरी गाना बनाने का टोटल खर्चा ₹50,000 से ₹10 लाख तक. लो-बजट गाना किसी दोस्त के कैमरे से भी बन सकता है और हाई-बजट गाना मुंबई के स्टूडियो से भी. बस जेब में पैसा और दिल में सपना होना चाहिए.

Also Read: SBI ने बदले ATM के नियम, अब हर ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज? जानें SBI के नए नियम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version