DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले से मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. इससे कर्मियों के वेतन में 1600 से लेकर 6000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी.

By ArbindKumar Mishra | June 24, 2023 8:19 AM
an image

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेशनरों को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को राहत मिली है. कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा, अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं.

कन्या विवाह कार्यक्रम में सीएम ने की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के भैरूंदा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बड़ी घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने वर-वधुओं भावी मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं.

एमपी में कर्मचारियों का डीए बढ़कर हो गया 42 फीसदी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले से मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. इससे कर्मियों के वेतन में 1600 से लेकर 6000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी.

Also Read: DA Hike: नीतीश कुमार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया बड़ा तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा डीए, जानें कितना मिलेगा पैसा

केंद्र सरकार की तर्ज पर दो बार डीए में बढ़ोतरी करती है मध्य प्रदेश सरकार

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश सरकार भी दो बार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों का डीए बढ़ता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version