DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी जल्द बढ़ेगी, सरकार करने जा रही है ऐलान

DA Hike: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा की थी. नए वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बदलाव संभव है.

By Abhishek Pandey | March 4, 2025 5:02 PM
an image

DA Hike: केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. इन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ‍़ोतरी होगी, तो रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन बढ़ेगी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि केंद्र सरकार बुधवार, 4 मार्च 2025 को होने वाली कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी कर सकती है. वर्तमान में सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 53% DA दिया जा रहा है.

कब हुई थी पिछली बार DA में वृद्धि?

पिछली बार महंगाई भत्ते में संशोधन जुलाई 2024 में किया गया था, जब इसे 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत किया गया था. केंद्र सरकार साल में दो बार DA दरों की समीक्षा करती है – पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जून में.

नए वेतनमान में हो सकता है DA का विलय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा की थी. नए वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बदलाव संभव है. संभावना है कि 8वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता मूल वेतन में विलय हो सकता है. गौरतलब है कि वर्तमान 7वें वेतन आयोग की अवधि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त होगी.

महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन को कैसे प्रभावित करता है?

किसी भी केंद्रीय कर्मचारी का वेतन उसके मूल वेतन पर निर्भर करता है. यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है और DA दर 53 प्रतिशत है, तो उसका कुल वेतन (अन्य भत्तों को छोड़कर) 76,500 रुपये होगा. यदि DA दर बढ़ाकर 56 प्रतिशत कर दी जाती है, तो कुल वेतन बढ़कर 78,000 रुपये हो जाएगा.

Also Read: NITI Aayog का बड़ा खुलासा, पुरुषों से ज्यादा महिलाएं ले रही हैं लोन, वजह जानकर चौंक जाएंगे!

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version