Read Also: महिलाओं को करोड़पति बना सकती है ये योजनाएं, जानें कहां और कैसे करें निवेश
किन फ्लैटों की होगी बिक्री
साल 2023 में डीडीए के द्वारा फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत 32,000 फ्लैट विभिन्न श्रेणियों के तहत बिक्री के लिए लाया गया था. इसमें पेंटहाउस, सुपर एचआईजी (उच्च आय समूह), एचआईजी, एमआईजी (मध्य आय समूह), एलआईजी (निम्न आय समूह) और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए घरों को शामिल किया गया था. वर्तमान में फ्लैट की बिक्री इसी स्कीम के तहत की जा रही है. इसमें पेंटहाउस, सुपर एचआईजी फ्लैट, एमआईजी के साथ एचआईजी फ्लैट का आवंटन ई-नीलामी के आधार पर किया जाएगा. जबकि, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का आवंटन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जा रहा है.
कैसे करें डीडीए फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन
अगर, आप भी डीडीए की इस नीलामी में हिस्सा लेने चाह रहे हैं तो सबसे पहले ई-नीलामी पोर्टल eservices.dda.org.in पर पंजीकरण करें. प्रत्येक फ्लैट के लिए अलग से ₹2,500 का भुगतान करना होगा जिसके लिए वे बोली लगाना चाहते हैं. पंजीकरण के लिए, आवेदकों को एक निश्चित बुकिंग राशि जमा करनी होगी जो एचआईजी के लिए ₹15 लाख, पेंटहाउस के लिए ₹25 लाख और एमआईजी फ्लैटों के लिए ₹10 लाख है. जबकि, एलआईजी और ईडब्यूएस फ्लैट के लिए सीधे आवेदन करना है.
कितनी है फ्लैट की कीमत
डीडीए के सभी फ्लैट की कीमत अलग-अलग है. जैसे पेंटहाउस के लिए पांच करोड़ रुपये है. एचआईजी अपार्टमेंट के लिए, कीमत ₹2.05 करोड़ है जबकि एमआईजी 2बीएचके इकाइयों के लिए आरक्षित मूल्य ₹1.2 करोड़ है. विशेष जानकारी, डीडीए की साइट से ली जा सकती है.
फ्लैटों का स्थान
डीडीए के द्वारा जिन फ्लैटों की बिक्री की जा रही है वो जसोला, द्वारका, नरेला, रोहिणी, सिरसापुर और लोकनारायण पुरम में है. डुप्लेक्स पेंटहाउस और एचआईजी अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर 19बी में स्थित हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.