जुलाई में कितना महंगाई भत्ता बढ़ सकता है
31 मई को AICPI इंडेक्स के April के नंबरों की घोषणा की जाएगी. इससे अनुमान लगेगा कि जुलाई में कितना महंगाई भत्ता बढ़ सकता है. वर्तमान में देश भर के केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत है, जो जनवरी 2023 से लागू है. अगर महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत और बढ़ाया जाता है, तो डीए बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा.
महंगाई भत्ते का स्कोर 44.46 फीसदी
वर्तमान में इंडेक्स में महंगाई भत्ते का स्कोर 44.46 फीसदी पर बनी हुई है. अभी अप्रैल से जून के नंबर आना बाकी हैं. केंद्र सरकार पिछली बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर में AICPI इंडेक्स 132.3 प्वाइंट और महंगाई भत्ता स्कोर 42.37 फीसदी था. मार्च 2023 में AICPI इंडेक्स 133.3 था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 44.46 फीसदी हो गया. 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है. जनवरी 2023 में भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी और उससे पहले भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. बता दें कि राजस्थान, असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों ने केंद्र सरकार में बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते में अपने यहां बढ़ोतरी की है.
Also Read: EPS pension : अधिक पाना है पेंशन तो जल्द करें ये काम, EPFO ने जारी किया सर्कुलर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.