December Holidays List: दिसंबर में इतने दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी, जल्द निपटा लें काम, 17 दिन बैंक भी रहेंगे बंद

December Holidays List: जल्द ही नया महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. दिसंबर में भी ढेर सारी छुट्टियां हैं. जिसमें स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. नये महीने में 17 दिन बैंकों की भी छुट्टियां रहेगी. अगर आपका भी कोई काम अटका पड़ा है तो उसे जल्द करवा लें. यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट.

By Pritish Sahay | November 26, 2024 4:04 PM
an image

December Holidays List: पांच दिन बाद नया महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. नवंबर महीने में त्योहारों के कारण जमकर छुट्टियां मिली थी. सरकारी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने खूब मौज की. अब जब नया महीना दिसंबर शुरू होने वाला है तो सबको यह जानने की इच्छा हो रही है कि दिसंबर महीने में कितनी सरकारी छुट्टियां हैं. हालांकि दिसंबर में एक दो ही त्योहार पड़ने वाले हैं, लेकिन इस महीने भी ढेर सारी छुट्टियां मिलने वाली हैं. इस महीने कई खास दिन पड़ने वाले हैं. इस दौरान बैंक समेत स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

25 दिसंबर को अवकाश

दिसंबर महीने में स्कूलों में क्रिसमस डे के अवसर पर छुट्टी रहेगी. इस दिन पूरे देश में स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के अलावा दिसंबर में सर्दियों की छुट्टियां भी मिलती है. इसके अलावा रविवार को सभी स्कूलों की छुट्टी रहती है. कई स्कूलों में शनिवार को भी क्लासनहीं होते. दिसंबर महीने में पांच रविवार और 4 शनिवार पड़ रहे हैं. इस दिन भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी.

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

दिसंबर महीने में कुल 17 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरा और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. जानिए दिसंबर में कब-कब छुट्टियां रहने वाली है.

1 दिसंबर 2024- रविवार
3 दिसंबर 2024- सेंट फ्रांसिस जेवियर (गोवा में बैंक बंद)
8 दिसंबर 2024 – रविवार
10 दिसंबर 2024 – मानव अधिकार दिवस
11 दिसंबर 2024 -यूनिसेफ जन्मदिन
14 दिसंबर 2024- दूसरा शनिवार
15 दिसंबर 2024- रविवार
18 दिसंबर 2024- गुरु घासीदास जयंती (चंडीगढ़ में बंद रहेंगे बैंक)
19 दिसंबर 2024- गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में बंद रहेंगे बैंक)
22 दिसंबर 2024- रविवार
24 दिसंबर 2024- शहीदी दिवस/क्रिसमस ईव (मेघालय, मिजोरम, पंजाब और चंडीगढ़ में रहेगी छुट्टी)
25 दिसंबर 2024- क्रिसमस (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
26 दिसंबर 2024- बॉक्सिंग डे और क्वंजा (बंद रहेंगे सभी बैंक)
28 दिसंबर 2024- चौथा शनिवार
29 दिसंबर 2024- रविवार
30 दिसंबर 2024- सोमवार, तमु लोसर (सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक)
31 दिसंबर 2024-नववर्ष की पूर्वसंध्या (मिजोरम में बैंकों की छुट्टी)

नोट- सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग होती है. ऊपर की लिस्ट में शामिल छुट्टियां किसी राज्य विशेष के लिए हो सकती है, इस दौरान देश के अन्य हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे.)

Also Read: Bangladesh News: हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में नहीं थम रहा अत्याचार, अब चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को किया गया गिरफ्तार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version