Deepak Perwani Net Worth: मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू से, जिनका नाम गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज

Deepak Perwani Net Worth: दीपक पेरवानी पाकिस्तान के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर और अभिनेता हैं. उनका जन्म 1974 में सिंध प्रांत के मीरपुर खास में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था.

By Abhishek Pandey | March 11, 2025 9:49 AM
feature

Deepak Perwani Net Worth: पाकिस्तान में हिंदू समुदाय सबसे बड़ा धार्मिक अल्पसंख्यक है. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी 2023 के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगभग 52 लाख हिंदू रहते हैं, जो कुल जनसंख्या का 2.17% हैं. इनमें से अधिकांश सिंध प्रांत में बसे हुए हैं, जहां इनकी संख्या लगभग 49 लाख है. शेष हिंदू अन्य प्रांतों में फैले हुए हैं. अक्सर पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव और उत्पीड़न की खबरें आती रहती हैं, लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू दीपक पेरवानी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक बड़ी पहचान बनाई है.

कौन हैं दीपक पेरवानी?

दीपक पेरवानी पाकिस्तान के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर और अभिनेता हैं. उनका जन्म 1974 में सिंध प्रांत के मीरपुर खास में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था. उन्होंने 1996 में ‘DP (दीपक पेरवानी)’ नाम से अपना फैशन हाउस शुरू किया, जो पारंपरिक और औपचारिक परिधानों के लिए जाना जाता है. उनकी डिजाइनों की अनूठी शैली और रचनात्मकता ने उन्हें न केवल पाकिस्तान में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय बना दिया.

दीपक पेरवानी की उपलब्धियां

  • फैशन इंडस्ट्री में बड़ा नाम: दीपक पेरवानी को दुनिया के टॉप फैशन डिजाइनर्स में गिना जाता है. 2014 में उन्हें बुल्गेरियाई फैशन अवॉर्ड्स में दुनिया का छठा सबसे बेहतरीन फैशन डिजाइनर चुना गया था.
  • अंतरराष्ट्रीय पहचान: उन्होंने भारतीय गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी समेत कई हस्तियों के साथ काम किया है.
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: वह दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.
  • पुरस्कारों की लंबी सूची: पेरवानी को अब तक सात लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स, पांच BFA अवॉर्ड्स और इंडस स्टाइल गुरु अवॉर्ड मिल चुके हैं.

पाकिस्तान से बाहर भी बनाई पहचान

दीपक पेरवानी ने पाकिस्तान की फैशन इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने चीन और मलेशिया जैसे देशों में भी पाकिस्तान की संस्कृति को प्रस्तुत किया है.

दीपक पेरवानी की कुल संपत्ति (Deepak Perwani Net Worth)

पेरवानी पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. 2022 की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 71 करोड़ रुपये आंकी गई थी. उनके चचेरे भाई नवीन पेरवानी भी एक मशहूर अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी हैं, जिनकी अनुमानित नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये के करीब है.

Also Read: Navjot Singh Sidhu Net Worth : कितनी संपत्ति के मालिक हैं ‘ठोको ताली’ वाले नवजोत सिंह सिद्धू , क्रिकेट कमेंट्री के लिए मशहूर हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version