Delhi Budget 2025: CM रेखा गुप्ता ने खींची ₹1 लाख करोड़ रुपये बजट की लंबी रेखा

Delhi Budget 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लिए ₹1 लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट पेश किया, जिसे अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया गया, विकास योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया

By Abhishek Pandey | March 25, 2025 11:36 AM
an image

Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में 31.5 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने इस बजट को “ऐतिहासिक” करार देते हुए दावा किया कि यह भ्रष्टाचार और अक्षमता के दौर के अंत का संकेत है.

रेखा गुप्ता ने बजट में पूंजीगत व्यय को दोगुना कर 28,000 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा है, जिसे मुख्य रूप से सड़क, सीवर प्रणाली और जल आपूर्ति जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास पर खर्च किया जाएगा. इसके अलावा, बिजली, सड़क, पानी और परिवहन सहित 10 प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है.

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में परिवहन संपर्क को बेहतर बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार ने पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने के लिए 5,100 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत 2,144 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने दिल्ली में 26 वर्षों के बाद बजट पेश किया है. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर सत्ता में वापसी की थी.

इसके अतिरिक्त, शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने के लिए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर करने, स्मार्ट क्लासरूम की संख्या बढ़ाने और शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए 3,200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी की सफाई एवं पुनर्वास के लिए 1,500 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.

इस बजट के माध्यम से रेखा गुप्ता ने दिल्ली के समग्र विकास पर जोर दिया है, जिसमें बुनियादी ढांचा सुधार, स्वास्थ्य सेवाएं, महिला कल्याण और पर्यावरण संरक्षण को प्रमुख स्थान दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version