Digital India: यूपीआई के जरिये महीनेभर में हुआ 11 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन

स्मार्टफोन के जरिये यूपीआई से पैसे का लेनदेन बहुत आसानी से किया जा सकता है. इसके अलावा यूपीआई लेनदेन पर अभी तक किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगाया गया है. एनपीसीआई के आंकड़े बताते हैं कि माह-दर-माह इस सुविधाजनक लेनदेन प्रणाली का इस्तेमाल बढ़ रहा है.

By Agency | October 13, 2022 8:08 PM
an image

Digital India: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये सितंबर में 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य के भुगतान किये गए. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में इस मंच के जरिये कुल 768 करोड़ लेनदेन किये गए, जिनका सम्मिलित मूल्य 11 लाख करोड़ रुपये रहा. यह अगस्त की तुलना में वृद्धि को दर्शाता है.

अगस्त में यूपीआई के माध्यम से कुल 657.9 करोड़ लेनदेन किये गए जिनका मूल्य 10.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. यूपीआई के माध्यम से किये जाने वाले भुगतान का मूल्य मई, 2022 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. सितंबर, 2022 में यह लेनदेन पहली बार 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. एक-से-दूसरे बैंक में लेनदेन के लिए त्वरित भुगतान प्रणाली के तौर पर यूपीआई की शुरुआत 2016 में की गई थी.

Also Read: Good News: UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड के जरिये 2 हजार रुपये तक का लेनदेन निशुल्क

स्मार्टफोन के जरिये यूपीआई से पैसे का लेनदेन बहुत आसानी से किया जा सकता है. इसके अलावा यूपीआई लेनदेन पर अभी तक किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगाया गया है. एनपीसीआई के आंकड़े बताते हैं कि माह-दर-माह इस सुविधाजनक लेनदेन प्रणाली का इस्तेमाल बढ़ रहा है.

जून, 2022 में 10,14,384 करोड़ रुपये मूल्य के लेनदेन यूपीआई के जरिये किये गए थे और यह आंकड़ा जुलाई में बढ़कर 10,62,747 करोड़ रुपये हो गया. अगस्त में यह आंकड़ा 10.72 लाख करोड़ रुपये रहा था. स्पाइस मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर के महीनों में त्योहारी गतिविधियां तेज रहने से यूपीआई लेनदेन की संख्या एवं मूल्य दोनों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Also Read: RBI की नयी टोकन सर्विस से सेफ होंगे क्रेडिट-डेबिट कार्ड, जानिए कैसी है तैयारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version