गोरखपुर : धनतेरस पर सोने के सामान खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस बार सर्राफा बाजार ने अपनी यह इच्छा पूरी करने के लिए विशेष तैयारी की है. यानी सिर्फ 700 रुपए खर्च कर लोग सोने का सिक्का घर ले जा सकते हैं.वह भी एकदम खरा.धनतेरस पर सर्राफा बाजारों में विशेष तैयारी की गई है.आभूषणों की दुकानों पर धनतेरस पर बिक्री के लिए इस बार 100 मिलीग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध रहेंगे.जिसकी खरीदारी आप अपने बजट की अनुसार आसानी से कर सकेंगे. धनतेरस पर अगर आप सोने के सिक्के खरीदने की सोच रहे हैं और अगर आपका बजट अनुमति नहीं दे रहा है. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.इस बार सर्राफा बाजार में 100 मिलीग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्की उपलब्ध है. जिसकी खरीदारी आप पाने बजट की अनुसार कर सकते हैं.धनतेरस पर चांदी के पुराने विक्टोरिया वाले सिक्के तथा लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति की खरीदारी की परंपरा रही है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लोगों ने सोना खरीदना भी धनतेरस पर शुरू कर दिया है.सोने में निवेश सुरक्षित माना जाता है.इसलिए लोग धनतेरस के बहाने सोने की खरीददारी करते है. क्योंकि सोने –चांदी दोनों की कीमतों में इस बार तेजी है.यही वजह है कि इस बार सर्राफा कारोबारियों ने चांदी के साथ-साथ सोने के तरह-तरह के कम वजन वाले आभूषण और सिक्के बाजार में उतारे हैं.जिससे लोग इस धनतेरस पर चांदी के साथ-साथ सोने के सिक्के भी अपने बजट के अनुसार ले सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें