Diwali Muhurat Trading 2023: दिवाली आने में अब एक सप्ताह से भी कम दिन बाकी रह गया है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कई कंपनियों के द्वारा दिवाली से पहले डिविडेंड दी जा रही है. इसके साथ ही, चांर कंपनियों के आईपीओ त्योहारी दिन से ठीक पहले लॉच होने वाले हैं.
Diwali Muhurat Trading 2023: वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद रहता है. मगर शाम में करीब डेढ़ घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग आमतौर पर लक्ष्मी पूजन (Laxmi Puja) के शुभ मुहूर्त के दौरान आयोजित की जाती है.
भारतीय शेयर बाजार में दिवाली के दिन Muhurat Trading की शुरूआत 1957 में हुई थी. इसमें निवेशक छोटे निवेश करके केवल परंपरा को निभाते हैं. निवेशक मानते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक खरीदने से उन्हें पूरे साल लाभ मिलता रहता है. वहीं, बाजार से जुड़े व्यापारी इसी दिन से नए खाते की शुरूआत करते हैं.
इस बार दिवाली 12 नवंबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के समय की घोषणा कर दी गयी है. इसमें ब्लॉक डील सेशन- 17:45 बजे से 18:00 बजे तक, प्री-ओपन सेशन: 18:00 बजे से 18:08 बजे तक, नॉर्मल मार्केट सेशन: 18:15 बजे से 19:15 बजे तक, कॉल ऑक्शन इलिक्विड सेशन: 18:20 बजे से 19:05 बजे तक और क्लोडिंग सेशन: 19:25 बजे से 19:35 बजे तक होगा.
निवेशक स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान छोटे निवेश करके लाभ कमाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान निवेशक अपने परिवार के साथ शेयर बाजार पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि वो परिवार के साथ जैसे लक्ष्मी पूजा करते हैं. ठीक उसी तरह पूरे साल लाभ कमाने के लिए ट्रेडिंग करते हैं.
Diwali Muhurat Trading के दौरान सबसे पहले शेयर बाजार में गणेश-लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पूजा का आयोजन एक्सचेंज में किया जाता है, जिसमें केवल स्टॉक एक्सचेंज के मेंबर्स शामिल होते हैं. फिर मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरूआत की जाती है.इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार में अच्छे उछाल की उम्मीद जताई जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड