टैक्स बिल पर एलन मस्क के विरोध से भड़के डोनाल्ड ट्रंप, गुस्से में कर दिया पलटवार

Donald Trump: एलन मस्क की ओर से ट्रंप के टैक्स बिल की आलोचना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने मस्क पर 'ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम' का तंज कसते हुए व्हाइट हाउस की याद में परेशान बताया. दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से मतभेद गहराते दिख रहे हैं. मस्क पहले ट्रंप समर्थक और सलाहकार रहे हैं, लेकिन अब उनकी नीतियों की आलोचना कर रहे हैं. यह विवाद अमेरिकी राजनीति और कारोबारियों के रिश्तों पर असर डाल सकता है.

By KumarVishwat Sen | June 5, 2025 10:49 PM
an image

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मस्क ने ट्रंप के हस्ताक्षर वाले एक विधेयक को ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ कहकर आलोचना की और दावा किया कि इससे अमेरिका का संघीय घाटा और बढ़ेगा. मस्क की यह टिप्पणी ट्रंप को नागवार गुजरी और उन्होंने इसे निजी हमला मानते हुए पलटवार किया.

मस्क को सता रही व्हाइट हाउस की याद: ट्रंप

ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत में कहा, “एलन मस्क को ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम हो गया है. उन्हें आज भी व्हाइट हाउस की याद सता रही है.” ट्रंप ने मस्क की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए उनका मजाक भी उड़ाया और कहा कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने के बावजूद मस्क संतुलन नहीं बनाए रख पा रहे हैं.

पूर्व सहयोगी अब आलोचक बने मस्क

एलन मस्क अब उनकी नीतियों की खुलेआम आलोचना कर रहे हैं, जो कभी ट्रंप प्रशासन के सलाहकार रह चुके हैं. मस्क को ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में सरकारी खर्चों में कटौती के लिए गठित विभाग में नियुक्त किया था. हालांकि, नीतियों को लेकर विवाद के बाद मस्क ने हाल ही में वह पद छोड़ दिया.

राजनीतिक समीकरणों में बदलाव

यह घटनाक्रम संकेत देता है कि ट्रंप और मस्क के बीच की राजनीतिक समीकरणों में दरार गहराती जा रही है. जहां एक ओर ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनने की कोशिश में हैं. वहीं, मस्क स्वतंत्र रूप से नीतिगत मामलों पर अपनी राय रख रहे हैं. मस्क की उदारवादी रुख और खुली आलोचना से ट्रंप समर्थक वर्ग में भी असमंजस का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: मुर्गा हुआ सस्ता, कड़ाही में कूद रही तरकारी! दबा के चाभिए चिकन-भात

आरोप-प्रत्यारोप में बदली तकरार

टैक्स विधेयक पर शुरू हुई यह तकरार अब व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में बदल चुकी है. मस्क और ट्रंप दोनों ही अमेरिका की राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत के प्रभावशाली चेहरे हैं. ऐसे में इनकी विचारधारा में टकराव अमेरिका की राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है.

इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के पति पिनाकी मिश्रा के पास कितनी है संपत्ति, कहां से होती है इतनी आमदनी?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version