Donald Trump Net Worth: सत्ता में वापसी और खजाना भी फुल, ट्रंप की दौलत में बंपर उछाल, क्रिप्टो और मीडिया का बड़ा खेल

Donald Trump Net Worth: डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति एक साल में $2.3B से $5.1B हो गई, मुख्य रूप से Trump Media & Technology Group और क्रिप्टो निवेश से. ट्रुथ सोशल के शेयरों और TrumpCoin ने बड़ा मुनाफा दिया. ट्रंप की सरकार में अरबपतियों का दबदबा बढ़ा, जबकि एलन मस्क ($342B) फिर से दुनिया के सबसे अमीर बने.

By Abhishek Pandey | April 3, 2025 9:54 AM
an image

Donald Trump Net Worth: डोनाल्ड ट्रंप फिर चर्चा में हैं. अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जिसे ट्रंप ने ‘जैसे को तैसा’ नीति बताया है. लेकिन इसके अलावा, उनकी तगड़ी कमाई भी सुर्खियों में है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और व्हाइट हाउस में वापसी की कोशिश कर रहे ट्रंप की कुल संपत्ति में ज़बरदस्त उछाल आया है. फोर्ब्स की 2025 की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, ट्रंप की नेट वर्थ पिछले साल के $2.3 बिलियन से सीधे $5.1 बिलियन पर पहुँच गई. यानी एक साल में दौलत दोगुनी. इस धमाकेदार उछाल ने उन्हें 700वें पायदान पर पहुँचा दिया. और उनके दोस्त और अरबपतियों के सरताज एलन मस्क? वो तो $342 बिलियन के साथ फिर से नंबर वन पर विराजमान हैं.

ट्रंप मीडिया ग्रुप का धमाका

अब ये पैसा आया कहाँ से? इसका सबसे बड़ा कारण है Trump Media & Technology Group (TMTG), जो मार्च 2024 में पब्लिक हुआ था. कंपनी के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया, खासकर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव से पहले ट्रंप की नेट वर्थ $865 मिलियन बढ़ गई, क्योंकि उनकी कंपनी के स्टॉक्स 20% से ज्यादा उछल गए. फिर जनवरी 2025, जब ट्रंप शपथ लेने वाले थे, तब एक और बूस्ट आया, जिससे उनकी दौलत में और इजाफा हो गया.

क्रिप्टो में भी हाथ आज़माया

सिर्फ मीडिया ही नहीं, ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी में भी एंट्री मारी है. उन्होंने TrumpCoin लॉन्च किया और World Liberty Financial में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली. अब उनकी फैमिली इस क्रिप्टो टोकन से होने वाले 75% प्रॉफिट की मालिक है. दिसंबर 2024 में, ट्रंप ने $114.75 मिलियन के TMTG शेयर Donald J. Trump Revocable Trust में डाल दिए, जिसे उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर संभाल रहे हैं.

अरबपतियों वाली सरकार

ट्रंप की नई सरकार में भी अरबपतियों की भरमार है. 10 से ज्यादा अरबपति और उनके पार्टनर अब सरकार में ऊँचे पदों पर बैठे हैं. और एलन मस्क? वो तो सरकार की नीतियों को प्रभावित करने में जबरदस्त रोल निभा रहे हैं.

कौन-कौन बना टॉप अरबपति?

  • एलन मस्क: $342 बिलियन (टेस्ला, स्पेसएक्स, xAI)
  • मार्क जुकरबर्ग: $216 बिलियन (मेटा)
  • जेफ बेजोस: $215 बिलियन (अमेज़न)
  • लैरी एलिसन: $192 बिलियन (ओरेकल)
  • बर्नार्ड अरनॉल्ट: $178 बिलियन (एलवीएमएच)

भारत का जलवा

भारत के 205 अरबपति इस लिस्ट में शामिल हैं. मुकेश अंबानी इस बार भी भारत के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं, जबकि गौतम अडानी 28वें स्थान पर खिसक गए.

महिलाओं की स्थिति?

अरबपतियों की गिनती तो बढ़ी, लेकिन महिलाओं की भागीदारी अभी भी कम बनी हुई है. सिर्फ 406 महिलाएं इस लिस्ट में हैं, यानी सिर्फ 13.4%. टॉप महिला अरबपति.

  • ऐलिस वॉल्टन (वॉलमार्ट) – $101 बिलियन
  • फ्रांस्वा बेटनकोर्ट मेयर्स (लॉरियल) – $81.6 बिलियन
  • सावित्री जिंदल (भारत) – $35.5 बिलियन

कौन आया, कौन गया?

इस साल 107 लोग अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए. इनमें शामिल हैं:

  • Lisa Su (AMD CEO)
  • Sara Liu (Supermicro Cofounder)
  • Nicholas Puech (Hermès Heir)

नए अरबपतियों में ये बड़े नाम शामिल हुए

  • ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (रॉक स्टार) – $1.2 बिलियन
  • जेरी सीनफेल्ड (कॉमेडियन) – $1.1 बिलियन
  • जस्टिन सन (क्रिप्टो मोगुल) – $8.5 बिलियन

Also Read: ‘जैसे को तैसा’ टैरिफ से भारतीय बाजार में भूचाल, स्टील, iPhone, लैपटॉप से लेकर टेक्सटाइल तक सब कुछ होगा महंगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version