Donald Trump की सोशल मीडिया कंपनी ‘ट्रुथ सोशल’ की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग पिछले महीने 26 मार्च को NASDAQ पर हुई थी. ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन ने लगभग 6.8 अरब डॉलर के बाजार मूल्य के साथ शुरुआत की थी. मगर, कंपनी शेयर बाजार में निवेशकों को प्रभावित करने में विफल साबित हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को कंपनी के स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली. नैस्डैक ट्रुथ सोशल के शेयर का भाव करीब 21.5 प्रतिशत तक टूट गया. इसके कारण कंपनी में डोनाल्ड ट्रंप के हिस्से को करीब एक अरब डॉलर से ज्यादा का झटका लगा है. कंपनी को झटका तब लगा जब, उसने पिछले वित्त वर्ष में पिछले साल 58.2 मिलियन डॉलर के घाटे का खुलासा किया. इसके साथ ही, कंपनी के ऑडिटर कोलोराडो के बीएफ बोर्गर्स ने व्यवसाय में बने रहने की इसकी क्षमता पर संदेह जारी किया.
संबंधित खबर
और खबरें