Dream 11: करोड़पति बना आदिवासी किसान का बेटा, ड्रीम इलेवन पर जीते 1 करोड़, गांव में जश्न का माहौल

Dream 11: जगन्नाथ ने बताया कि उन्होंने अब तक अपने खाते से 7 लाख रुपये निकाल लिए हैं और शेष राशि धीरे-धीरे आ रही है. उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर को बड़ा और पक्का बनवाएंगे.

By Abhishek Pandey | March 27, 2025 9:34 AM
an image

Dream 11: छतीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव के एक किसान के बेटे, जगन्नाथ सिंह सिदार ने ड्रीम इलेवन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पर एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीतकर मिसाल कायम की है. आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले जगन्नाथ को यह कामयाबी 23 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में मिली, जिसमें उन्होंने अपनी क्रिकेट की समझ और सूझबूझ का शानदार परिचय दिया.

इस मुकाबले में जगन्नाथ ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम में जे. डफी को कप्तान और एच. राउफ को उप-कप्तान बनाया था. उनकी टीम ने 1138 अंक हासिल किए, जिससे वह शीर्ष स्थान पर पहुंच गए और एक करोड़ रुपये का इनाम अपने नाम कर लिया.उनकी इस सफलता के बाद गांव में जश्न का माहौल है. गोढ़ीकलां गांव में जगन्नाथ के घर पर बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है. लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और उनकी जीत पर खुशी मना रहे हैं.

जगन्नाथ ने बताया कि उन्होंने अब तक अपने खाते से 7 लाख रुपये निकाल लिए हैं और शेष राशि धीरे-धीरे आ रही है. उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर को बड़ा और पक्का बनवाएंगे. इसके अलावा, अपने पिता के इलाज और खेती के लिए एक ट्रैक्टर खरीदने का इरादा रखते हैं ताकि खेती के कार्यों में आसानी हो सके.

जगन्नाथ की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, सूझबूझ और क्रिकेट की गहरी समझ के साथ सही फैसले लिए जाएं तो किस्मत भी चमक सकती है. उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत उनके और उनके परिवार के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है.

Also Read: रात के 2 बजे तक क्या करते हैं मुकेश अंबानी? बड़े बेटे ने किया खुलासा, बोले…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version