Discount Offers: गर्मियों की छुट्टियों में परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान है? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारत के अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म EaseMyTrip ने अपनी बहुप्रतीक्षित ईजी समर सेल (Easy Summer Sale) लॉन्च कर दी है, जो 29 अप्रैल से 6 मई 2025 तक चलेगी. इस खास सेल में देशभर के यात्री शानदार ट्रैवल डील्स और भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.
फ्लाइट-होटल बुकिंग पर छूट
EaseMyTrip की समर सेल में फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट, बस और कैब बुकिंग पर 500 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा, 9,999 रुपये से शुरू होने वाले आकर्षक हॉलिडे पैकेज भी उपलब्ध हैं. ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ प्रोमो कोड “EMTSUMMER” का इस्तेमाल करके उठा सकते हैं.
EaseMyTrip ने की बैंकों से साझेदारी
EaseMyTrip ने इस सेल में और भी फायदे जोड़ते हुए ICICI बैंक, PNB और RBL बैंक के साथ साझेदारी की है. इन बैंकों के कार्डधारक ग्राहकों को अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. यही नहीं, प्लेटफॉर्म ने कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस जैसे सिंगापुर एयरलाइंस, एयर मॉरीशस, ANA, कैथे पैसिफिक, टर्किश एयरलाइंस, मलेशिया एयरलाइंस आदि के साथ मिलकर चुनिंदा रूट्स पर रियायती किराए की पेशकश की है.
होटल बुकिंग के लिए बड़ी रेंज
होटल बुकिंग के लिए भी बड़ी रेंज दी जा रही है. इसमें स्टर्लिंग, बाइक, जस्टा, फर्ना, वीआईटीएस, सयाजी, नीमराना, एएम कोलेक्शन, अमृतारा, वेलकमहेरिटेज, स्प्री, प्राइड, ब्लूम, जोन बाय द पार्क, स्टारलिट, वन अर्थ, सुबा ग्रुप, लॉर्ड्स होटल एंड रिसॉर्ट्स, क्लब महिंद्रा, द क्लार्क्स, रॉयल ऑर्किड, ओटीएचपीएल, क्लार्क्स कलेक्शन, ले रोई, रेनेस्ट, ट्रीहाउस, जिंजर, मूंछ होटल , फतेह कलेक्शन, ट्रूली इंडिया होटल , आठ महाद्वीप होटल , शाहपुरा होटल , एसेटेल , असपियन होटल , समिट होटल एंड रिसॉर्ट्स , सुमी यशश्री होटल एंड रिसॉर्ट्स, पोलो टावर्स, टीजीआई, ओयो, फैब होटल , रमी ग्रुप ऑफ होटल , ट्रीट ग्रुप ऑफ होटल , रिसॉर्ट्स, स्टे पैटर्न, लेवलअप होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, और पैक्स होटल्स एंड रिसॉर्ट्स जैसी कई भरोसेमंद हॉस्पिटैलिटी ब्रांड्स शामिल हैं. EaseMyTrip के सीईओ रिकी पिट्टी ने बताया, “हम अपने ग्राहकों को सिर्फ छूट नहीं दे रहे हैं, बल्कि उनके ट्रैवल ड्रीम्स को सच करने का मौका दे रहे हैं, चाहे वह इंटरनेशनल ट्रिप हो या बजट फ्रेंडली घरेलू यात्रा की क्यों न हो.”
बुकिंग करने वाले यात्रियों को रोमांचक वाउचर्स
इस सेल के दौरान बुकिंग करने वाले यात्रियों को SS Beauty, HealthKart, Outdoor Goats जैसे ब्रांड्स के रोमांचक वाउचर्स भी मिल सकते हैं. इसके अलावा, सबसे अधिक खर्च करने वाले ग्राहकों को स्पेशल रिवॉर्ड्स और गिफ्ट वाउचर्स भी दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को Thank You कहनेवाले नौशाद की अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें
अधिक खर्च करने वालों को विशेष पुरस्कार
खास बात यह है कि ईजी समर सेल अभियान अवधि के दौरान सबसे अधिक खर्च करने वाले को एक विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत भी करेगी. इसके अतिरिक्त, चुनिंदा सबसे अधिक खर्च करने वालों को विशेष उपहार वाउचर और मर्चेंडाइज प्राप्त होंगे.
इसे भी पढ़ें: सिंधु जल संधि निरस्त होने से जगमग होगा कश्मीर, भारत को मिलेगा बड़ा फायदा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड