Indian railways : लॉकडाउन में अनेक स्थानों पर मेडिसिन पहुंचा रहा ईस्ट कॉस्ट रेलवे

देश में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए बीते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के दौरान रेलवे की ओर से भले ही सवारियों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी हो, लेकिन वह आवश्यक सेवाओं और जरूरी सामानों की लगातार आपूर्ति कर रही है.

By KumarVishwat Sen | April 18, 2020 5:05 PM
an image

भुवनेश्वर : देश में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए बीते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के दौरान रेलवे की ओर से भले ही सवारियों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी हो, लेकिन वह आवश्यक सेवाओं और जरूरी सामानों की लगातार आपूर्ति कर रही है. इसी का नतीजा है कि देश के अनेक हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान दवाओं समेत जरूरी सामानों की अबाध आपूर्ति की जा रही है. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न स्थानों में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं.

Also Read: Indian Railways : भारतीय रेल ने निकाली सरकारी नौकरी, टेलिफोनिक इंटरव्यू से हो रहा है सेलेक्शन, जानिए आवेदन प्रक्रिया

ईसीओआर के एक अधिकारी ने शनिवार को समाचार एजेंसी से बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन को देखते हुए कई पेटी दवाएं विभिन्न रेलवे स्टेशनों को भेजी गयी हैं. दवाओं के पैकेट विजियानगरम, विशाखापत्तनम, संबलपुर और भुवनेश्वर सहित अनेक रेलवे स्टेशनों तक पहुंचाए गये हैं.

अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि विभिन्न स्टेशनों में दवाओं की पेटियों को चढ़ाया और उतारा जा रहा है. शुक्रवार को भुवनेश्वर से 00531 कटक-विशाखापत्तनम पार्सल एक्सप्रेस से कुल 41 पेटियां विजियानगरम भेजी गयीं. इसी प्रकार, अन्य स्थानों पर भी दवाएं भेजी गयीं. उन्होंने बताया कि ईसीओआर जो पार्सल ट्रेनें चला रहा है, उनके जरिए दवाओं के अलावा चिकित्सकीय उपकरणों को भी विभिन्न स्थानों पर भेजा जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version