Economic Survey 2022-23: सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 (Economic Survey 2022-23) पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण में 6 से 6.8 फीसदी के विकास दर का अनुमान किया गया है. अब कल यानी बुधवार को वित्त मंत्री देश का आम बजट पेश करेंगी.
आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में निर्यात वृद्धि में सुस्ती आई है. लेकिन यह भी कहा गया है कि सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी इंडियन इकोनॉमी. सर्वेक्षण में कहा गया है कि महामारी के बाद देश का पुनरुद्धार काफी तेजी से हुआ है. सर्वेक्षण में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था ने कोरोना महामारी काल में जो खोया है वह लगभग पा लिया है. जो रुका था, बहाल हो गया. अर्थव्यवस्था की जो गति मंद पड़ गई थी वो फिर से गतिशील हो गई है.
वित्त मंत्री के आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश की 65 फीसदी (2021 डेटा) आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और 47 प्रतिशत आबादी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है. इस कारण सरकार ने ग्रामीण विकास पर काफी फोकस किया है. वहीं, सभी लोगों के विकास के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने पर ज्यादा जोर दिया है. सर्वेक्षण में सरकार ने कहा कि इन सुधारों का मकसद ग्रामीण जीवन में सामाजिक-आर्थिक समावेश, एकीकरण और सशक्तिकरण के माध्यम से जीवन और आजीविका को बदलना है.
सर्वेक्षण में सरकार ने कहा कि जो डाटा हासिल हुए है उससे साफ है कि ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता से साल 2015-16 की तुलना में काफी अहम सुधार दिखाई दे रहा है. बिजली की पहुंच, पीने के पानी के स्रोतों में सुधार, स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत कवरेज समेत बैंक खातों का होना और मोबाइल फोन के उपयोग में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से प्रगति के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी गति मिली है. वहीं, ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से भी पहले की अपेक्षा सुधार हुआ है.
भाषा इनपुट के साथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड