1 अगस्त से सैलरी के अलावा सरकार देगी ₹15,000 का बोनस, बस इस स्कीम में आना है

ELI Scheme: 1 अगस्त 2025 से सरकार पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को ₹15,000 का प्रोत्साहन देगी. यह लाभ ईएलआई योजना के तहत मिलेगा, जिसमें EPFO से जुड़े कर्मचारी पात्र होंगे. पैसा दो किस्तों में सीधे खाते में आएगा, बिना किसी आवेदन प्रक्रिया के.

By Abhishek Pandey | July 12, 2025 11:50 AM
an image

ELI Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार ने एक नई योजना को मंजूरी दी है, जिसका नाम है रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (Employment Linked Incentive – ELI). सरकार का दावा है कि ये योजना न सिर्फ रोजगार पैदा करेगी, बल्कि कंपनियों को भी हायरिंग के लिए बढ़ावा देगी और कर्मचारियों को सीधे सीधा पैसा खाते में मिलेगा.

क्या है ELI योजना?

ये योजना 2024-25 के बजट में मोदी सरकार के “पांच बड़े रोजगार पैकेज” का हिस्सा है, जिसमें कुल ₹2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है. ELI योजना के लिए अलग से ₹99,446 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसका मकसद है 2 सालों में 3.5 करोड़ नए रोजगार देना.

योजना कब से लागू होगी?

01 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक इस स्कीम का लाभ मिलेगा. यानी इन दो सालों में अगर कोई पहली बार नौकरी करता है या कोई कंपनी नए लोगों को जॉब देती है, तो दोनों को फायदा होगा.

स्कीम के दो हिस्से हैं

(भाग A )पहली बार नौकरी करने वालों के लिए: अगर आप पहली बार नौकरी शुरू कर रहे हैं और आपका PF (EPFO) खाता खुलता है, तो सरकार आपके खाते में ₹15,000 तक का बोनस डालेगी. वो भी दो किश्तों में.

पहली किश्त 6 महीने तक नौकरी करने के बाद और दूसरी किश्त 12 महीने की नौकरी और एक फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद. ध्यान रहे यह फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी मासिक सैलरी ₹1 लाख या उससे कम है. बोनस सीधे आपके PF लिंक खाते में आएगा. और खास बात कहीं भी अप्लाई करने की जरूरत नहीं है.

(भाग B )कंपनियों के लिए भी मिलेगा फायदा: अगर आप कोई फैक्ट्री, स्टार्टअप या कंपनी चला रहे हैं और आप नए लोगों को हायर करते हैं, तो सरकार हर नए कर्मचारी पर आपको ₹3,000 प्रतिमाह तक देगी. कंपनी EPFO के अंतर्गत रजिस्टर्ड होनी चाहिए, अगर आपके यहां 50 से कम कर्मचारी हैं, तो कम से कम 2 नए लोग रखने होंगे, अगर 50 से ज्यादा हैं, तो कम से कम 5 नए लोग भर्ती करने होंगे और ये नए लोग 6 महीने तक कंपनी में बने रहने चाहिए.

कितना पैसा मिलेगा?

अतिरिक्त कर्मचारी का ईपीएफ वेतन स्लैबनियोक्ता को लाभ (प्रति माह प्रति अतिरिक्त रोजगार)
10,000 रुपये तक*1,000 रुपये तक
10,000 रुपये से अधिक और 20,000 रुपये तक2,000 रुपये
20,000 रुपये से अधिक (1 लाख रुपये प्रति माह वेतन तक)3,000 रु.

क्यों है ये स्कीम खास?

  • कंपनियों को नए लोगों को रखने में लागत कम पड़ेगी
  • EPFO के तहत सब कुछ ऑटोमैटिक
  • बचत को बढ़ावा देने के लिए रकम का एक हिस्सा फिक्स डिपॉजिट की तरह रखा जाएगा

Also Read: बिहार-यूपी में सरसों तेल के रेट में उछाल, अब 1 लीटर कितने में मिल रहा?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version