‘एक्स’ और एक्सएआई होगा विलय
एलन मस्क ने बताया कि यह सौदा एक्सएआई की एडवांस्ड AI क्षमता और विशेषज्ञता को ‘एक्स’ की व्यापक पहुंच के साथ मिलाने के लिए किया गया है. इससे AI और सोशल मीडिया के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी.
एक्स और एक्सएआई की अनुमानित कीमत
- एक्सएआई की अनुमानित कीमत: 80 अरब डॉलर
- एक्स (पूर्व की ट्विटर) की अनुमानित कीमत: 33 अरब डॉलर
एक-दूसरे से जुड़ा है एआई और एक्स का भविष्य
एलन मस्क ने कहा कि एक्स और एक्सएआई का भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. इस डील से डेटा, मॉडल, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को एक साथ लाया जाएगा, जिससे नई तकनीकों और स्मार्ट समाधान विकसित करने में मदद मिलेगी.
एलन मस्क ने 2022 में खरीदा था ट्विटर
एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और बाद में इसका नाम बदलकर ‘एक्स’ कर दिया. इसके एक साल बाद उन्होंने AI आधारित कंपनी ‘एक्सएआई’ की स्थापना की थी.
AI और सोशल मीडिया का भविष्य
एलन मस्क का मानना है कि AI और सोशल मीडिया का मेल अरबों लोगों के लिए अधिक स्मार्ट और सार्थक अनुभव प्रदान करेगा. इस नए गठजोड़ का उद्देश्य सत्य की खोज और ज्ञान को आगे बढ़ाना है.
इसे भी पढ़ें: आपकी जेब पर बैंकों का डाका, मिनिमम बैलेंस के नाम पर उड़ा लिये करोड़ों रुपये
एक्स को बेचना बड़ा रणनीतिक कदम
एलन मस्क द्वारा ‘एक्स’ को ‘एक्सएआई’ के हाथों बेचना एक बड़ा रणनीतिक कदम है। इससे AI और सोशल मीडिया के संयोजन की अपार संभावनाएं. खुलेंगी, जो भविष्य में डिजिटल दुनिया को नया रूप देंगी.
इसे भी पढ़ें: एटीएम से पैसा निकालने वाले कृपया सावधान हो जाएं! 1 मई से अतिरिक्त निकासी पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.