एल्विश यादव के पास कितनी है दौलत
टाइम्स नाए न्यूज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश यादव की दौलत के बारे में विभिन्न स्रोतों से अलग-अलग अनुमान मिलते हैं. 2025 तक एल्विश यादव की अनुमानित दौलत 12.5 करोड़ रुपये से लेकर 137 करोड़ रुपये तक हो सकती है. एक दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी कुल संपत्ति 12.5 करोड़ रुपये यानी करीब 1.5 मिलियन डॉलर है. वहीं, नेटवर्थ ज्ञान डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी दौलत 137 करोड़ यानी 16.1 मिलियन डॉलर तक हो सकती है.
यूट्यूब से कितनी होती है कमाई
एल्विश यादव के दो प्रमुख यूट्यूब चैनल “एल्विश यादव” और “एल्विश यादव व्लॉग्स” हैं. इनमें से एल्विश यादव नामक चैनल के करीब 15.5 मिलियन और एल्विश यादव व्लॉग्स के 4.91 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. यही दोनों यूट्यूब चैनल्स उनकी कमाई के प्रमुख साधन हैं. इन दोनों चैनलों से उनकी हर महीने करीब 8-40 लाख रुपये और सालाना करीब 2-6 करोड़ रुपये तक की कमाई होने के अनुमान है.
ब्रांडिंग से होने वाली कमाई
इसके अलावा, एल्विश यादव की कमाई ब्रांड डील और स्पॉन्सरशिप से भी होती है. वे इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर ब्रांड प्रमोशन से भी कमाई करते हैं. एल्विश यादव का खुद का स्ट्रीटवेयर ब्रांड “सिस्टम क्लोदिंग” भी है, जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है. बिग बॉस ओटीटी-2 से उन्हें 15-25 लाख रुपये की कमाई हुई, जिसमें 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि शामिल है.
इसे भी पढ़ें: अगस्त में रेपो रेट में होगी कटौती या नहीं? वेट एंड वाच मोड में आरबीआई
एल्विश यादव का आलीशान घर और कार कलेक्शन
एल्विश यादव गुरुग्राम में 14 करोड़ रुपये के एक आलीशान 16 बीएचके घर में रहते हैं और दुबई में 8 करोड़ रुपये का एक डुप्लेक्स भी है. उनके पास पोर्श 718 बॉक्सस्टर (1.46 करोड़ रुपये), मर्सिडीज जी-वैगन (2.22 करोड़ रुपये), ऑडी (1 करोड़ रुपये), टोयोटा फॉर्च्यूनर (42 लाख रुपये), और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (2.25 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.
इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में आएगी नौकरियों की बाढ़, 2.16 लाख लोगों मिल सकती है जॉब
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.