EPFO: आज के वक्त में हर नौकरीपेशा व्यक्ति की चाहत होती है कि मुट्ठी भर निवेश करके पहाड़ के जितना रिटर्न मिले. इसके साथ ही, निवेश भी पूरी तरह से सुरक्षित हो. अगर, आप भी निवेश के लिए ऐसी किसी योजना की तलाश कर रहे हैं जिसमें सरकार का भरोसा और एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलता है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एस ऐसी सरकारी स्कीम है जिसमें निवेशक को अलग-अलग तरह से तीन योजनाओं का फायदा मिलता है. इसमें आपको किसी भी फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज, पेंशन और लाखों रुपये का मुफ्त जीवन बीमा भी मिलता है.
वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा ईपीएफओ में जमा राशि पर जो ब्याज दिया जा रहा है कि वो बैंकों के एफडी से ज्यादा है. सरकार के द्वारा इसमें 8.15 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. एक समय तो इस पर 9 फीसदी तक ब्याज मिलता था.
किसी भी प्राइवेट संस्थान में काम करने वाले व्यक्ति के लिए भविष्य निधि खाता (PF Account) खुलवाना जरूरी है. इसमें कर्मचारी की सैलरी का एक निश्चित भाग काटकर भविष्य निधि में जमा किया जाता है. जबकि, जितना हिस्सा कर्मचारी का कटता है, ठीक उतना ही, नियोक्ता के द्वारा भी अंशदान किया जाता है.
EPFO की ओर से तीन योजनाएं एकसाथ चलाई जाती हैं. इसमें एक ईपीएफ स्कीम 1952 है तो दूसरी पेंशन स्कीम 1995 (EPS) और तीसरी एम्प्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) योजना है. कर्मचारी का पैसा इन तीन योजनाओं में लगाया जाता है. साथ ही, ब्याज भी इसी के अनुरुप मिलता है.
कर्मचारी इस खाते में अपने नॉमिनी का नाम भी खुद से जोड़ सकते हैं. ईपीएफओ खाताधारक अपने एकाउंट में नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले, https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं. इसके बाद अपने UAN और पासवर्ड के जरिए लाग इन करें. View Profile का ऑप्शन दिया गया है. इसमें नॉमिनेशन अपडेट पर क्लिक करें.
आप जिस व्यक्ति को अपना नॉमिनी बनना चाहते हैं, उनका एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें. इसके बाद, Manage section में जाए और ई-नामिनेशन पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने परिवार के सदस्य के साथ आपका रिश्ता, नॉमिनी का नाम, आधार नंबर, फोटो, डेट ऑफ बर्थ, बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड