EPFO Fraud Mumbai: 1000 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है गड़बड़झाला, जारी है जांच

EPFO कर्मचारियों द्वारा 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का घोटाला का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने कहा कि नुकसान की रकम कितनी है इसका पता लगाया जा रहा है. इसके लिए आंतरिक जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही एक अंतिम रिपोर्ट ईपीएफओ केंद्रीय निकाय को सौंपी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 10:46 PM
an image

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मुंबई ऑफिस में एक बंद हो चुकी एविएशन कंपनी के अकाउंट से EPFO कर्मचारियों द्वारा 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का घोटाला का मामला सामने आया है.

ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के सदस्य प्रभाकर बाणासुरे ने कहा, “हमें उम्मीद है कि इस विशेष धोखाधड़ी के कारण ईपीएफओ का नुकसान 1,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है,

बताया जा रहा है कि एक बंद हो चुकी एविएशन कंपनी के करीब 497 कर्मचारी की पेंशन और अंशदान की राशि को उड़ा दिया गया है.

इस घोटाला मामला में सरकार को भी बड़ा नुक्सान हुआ है. सरकार के इनकम टैक्स की भी चोरी हुई है.

अधिकारियों ने कहा कि नुकसान की रकम कितनी है इसका पता लगाया जा रहा है. इसके लिए आंतरिक जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही एक अंतिम रिपोर्ट ईपीएफओ केंद्रीय निकाय को सौंपी जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल में सरकार ने लोगों की जरूरत को देखते हुए EPFO को जल्द भुगतान का निर्देश दिया था. इसी का फायदा उठाते हुए इताना बढ़ा घोटाला को अंजाम दिया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version