EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी में से कुछ हिस्सा कटकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते में जरूर जाता होगा. ईपीएफओ के हर खाताधारक (EPFO Account Holder) को आधार नंबर के अनुरूप एक 12 अंक का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी की जाती है. पीएफ खाते से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए आपको UAN नंबर की जरूरत होती है. यूएएन के बिना न ईपीएफ खाते से जुड़ा हुआ कोई काम नहीं हो सकता है. न बैलेंस चेक हो सकता है और न ही अकाउंट में मोबाइल नंबर एड कर सकता हैं. यूएएन नंबर के बिना पासबुक डाउनलोड भी नहीं की जा सकती है और न ही पीएफ अमाउंट ट्रांसफर हो सकता है. कर्मचारी भले ही कितनी भी नौकरी बदले, ईपीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर एक ही रहता है. नौकरी बदलने पर कर्मचारी को नई कंपनी को यूएएन देना होता है इसलिए हर कर्मचारी को इसका पता होना जरूरी है. लेकिन, कई बार कर्मचारी अपना यूएएन नंबर भूल जाते है. अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल गए हो तो आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. आप घर पर बैठे बैठे इसे जान सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें