EPFO: अगर नहीं किया ये काम तो पीएफ से पैसा निकालना हो जाएगा मुश्किल, अभी जानें पूरी बात

EPFO: अगर आप नौकरी पेशा हैं तो हर महीने आपके सैलरी से एक हिस्सा कटकर पीएफ खाते में जाता होगा. पीएम खाता में पैसा जमा करने के कई बड़े फायदे हैं.

By Madhuresh Narayan | September 28, 2023 2:58 PM
an image

EPFO: अगर आप नौकरी पेशा हैं तो हर महीने आपके सैलरी से एक हिस्सा कटकर पीएफ खाते में जाता होगा. पीएम खाता में पैसा जमा करने के कई बड़े फायदे हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से आपके जमा राशि पर सालाना आधार पर ब्याज भी दिया जाता है.

पीएफ खाते में जमा पैसे के खाताधारक किसी जरूरत के समय निकाल सकता है. मगर, इसके लिए आपके खाते में पूरी जानकारी अपडेट होनी चाहिए.

ईपीएफओ ने साफ कर दिया है कि खाता धारक को अपने एकाउंट में आधार अपडेट करना जरूरी है. इसके साथ ही, अगर आपके खाते में नॉमिनी का नाम अपडेट नहीं है तो आप बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में नॉमिनी जोड़ना जरूरी है क्योंकि यह उपभोक्ता की सुरक्षा और समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. नॉमिनी जोड़ना उपभोक्ता और उनके परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा और सहायता प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण और उचित तरीका है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते में अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम नॉमिनी के रुप में अपडेट करना होता है.

अगर, आपने एक से ज्यादा कंपनियों में काम किया है तो अपने खाते को मर्ज करना जरूरी है. आपका खाता मर्ज नहीं होगा तो आपको दो नुकसान होगा. एक तो आपको सालाना आधार पर मिलने वाला ब्याज कम मिलेगा. दूसरा कि आप आपने खाते से पैसे की निकासी नहीं कर पायेंगे.

ये सभी जानकारी आप ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाकर अपडेट कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version