उमंग ऐप से मिलेगा नया UAN, पुराने को कर सकेंगे एक्टिवेट
अब नए कर्मचारी उमंग ऐप का इस्तेमाल कर आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) के माध्यम से UAN बना सकते हैं. वहीं, जिन कर्मचारियों के पास पहले से UAN है, वे इसे ऐप के जरिये आसानी से सक्रिय (Activate) कर सकते हैं.
UAN एक्टिवेशन में सुधार की उम्मीद
2024-25 में EPFO ने 1.26 करोड़ UAN आवंटित किए, लेकिन इनमें से केवल 44 लाख ही एक्टिव हुए. चेहरा सत्यापन की नई सुविधा से UAN सक्रियता दर में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है.
बिहार के 6 नए जिले आए ESIC के दायरे में
मांडविया ने बताया कि बिहार के 6 जिले अररिया, सहरसा, औरंगाबाद, बांका, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज को अब ईएसआईसी (ESIC) के तहत पूरी तरह अधिसूचित किया गया है. इससे लगभग 24,000 बीमित कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन
पेंशनभोगियों के लिए घर बैठे जीवन प्रमाण सुविधा
आने वाले समय में ईपीएफओ ‘माई भारत’ के साथ मिलकर पेंशनभोगियों को फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan) की सुविधा घर-घर पहुंचाएगा. इससे बुजुर्गों को लाइफ सर्टिफिकेट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: 13 साल पहले 2 आईआईटियन ने बनाई थी 1 कंपनी, आज क्रिकेट प्रेमियों को बना रही करोड़पति
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.