ESIC से नवंबर में जुड़े 16 लाख नए कर्मचारी, 3.17 लाख महिलाएं भी हुई शामिल

ESIC: श्रम मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नवंबर 2023 में करीब 20,830 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए और ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2024 2:26 PM
an image

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने नवंबर में ईएसआई योजना के तहत 15.92 लाख नए कर्मचारियों को जोड़ा. श्रम मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नवंबर 2023 में करीब 20,830 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए और ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आए.

बयान के अनुसार, नियमित वेतन पर रखे गए कर्मचारियों के ईएसआईसी के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में करीब 15.92 लाख नए कर्मचारियों को जोड़ा गया. युवाओं के लिए अधिक नौकरियों का सृजन हुआ. नए पंजीकरण में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के 7.47 लाख कर्मचारी हैं. यह कुल कर्मचारियों का 47 प्रतिशत है.

आंकड़े के अनुसार, नवंबर में शुद्ध रूप से 3.17 लाख महिलाएं पंजीकृत हुई. नवंबर महीने में कुल 58 समलैंगिक समुदाय के कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत किया गया. नौकरियों का यह आंकड़ा अस्थायी है क्योंकि आंकड़ें संकलित करना निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है.

बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कंपनी के साथ कर्मचारी का भी योगदान शामिल होता है. कर्मचारी के मूल वेतन का 4.75 प्रतिशत ईएसआई के लिए अंशदान कंपनी के द्वारा किया जा सकता है. जबकि, जो लोग हर दिन 137 रुपये से कम कमाते हैं उन्हें कोई अंशदान नहीं करना होता है.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम भारत सरकार का एक स्वास्थ्य बीमा निगम है जो श्रमिकों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करता है. ESIC का मुख्यालय नई दिल्ली में है और यह नागरिक सेवा द्वारा संचालित होता है.

ESIC की स्थापना 1952 में हुई थी, और इसका मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को और उनके परिवारों को आपत्ति और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. यह निगम श्रमिकों को और उनके परिवारों को अस्पताल, औषधियों, चिकित्सा सेवाएं, और विभिन्न आवश्यक स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version