पेट्रोल-डीजल को लेकर क्या हो रहा मैसेज वायरल
दरअसल एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पेट्रोल-डीजल पर 6000 रुपये का फ्यूल सब्सिडी उपहार जीतने का मौका दे रही है.
पीआईबी की टीम ने किया वायरल मैसेज का फैक्ट चेक
पेट्रोल-डीजल पर सब्सिडी जीतने का मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी टीम ने फैक्ट चेक किया. जिसमें पाया गया कि वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. लोगों को गुमराह किया जा रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल मैसेज को अपने ट्विटर हैंडल में शेयर किया और बताया, मैसेज फर्जी है. पीआईबी ने आगे लिखा, यह स्कैम है. यह इंडियन ऑयल से संबंधित नहीं है. पेट्रोल-डीजल पर ऐसे कोई भी सब्सिडी नहीं दी जा रही है.
Also Read: Delhi Pollution: दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल चार पहिया वाहनों पर लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर
वायरल मैसेज से रहें सावधान
इन दिनों सोशल मीडिया या फिर मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिये साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं. लेकिन किसी भी मैसेज पर या वायरल खबर पर अचानक से विश्वास नहीं करना चाहिए. आपको बता दें, किसी भी कीमत पर अपनी निजी जानकारी दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. आपको बता दें कि इंडियन ऑयल, बैंक या फिर कोई भी सरकारी संस्थान आपसे फोन पर कोई भी पर्सनल जानकारी नहीं मांगते. इसलिए बैंक या फिर किसी योजना को लेकर अगर मैसेज या फिर फोन आये और आपकी निजी जानकारी देने के लिए कहा जाय, तो भूलकर भी डिटेल्स शेयर नहीं करना चाहिए. लापरवाही होने पर आये दिन लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.