बाजार में आ गया 200 रुपये का नकली नोट
एशिया नेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 200 रुपये के नकली नोटों ने तेलंगाना के निर्मल जिले में हड़कंप मचा दिया है. व्यापारी इन नोटों को लेने से डर रहे हैं और लेन-देन में सावधानी बरत रहे हैं. नकली नोट एकदम असली जैसे दिखते हैं, जिससे लोगों को धोखा हो रहा है. देशभर में एक नई चर्चा शुरू हो गई है. लोग अपने पास मौजूद 200 रुपये के नोटों के बारे में सोच रहे हैं और वे घर जाकर चेक कर रहे हैं कि उनके पास कितने नोट हैं.
धड़ल्ले से छापे जा रहे हैं 200 रुपये नकली नोट
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 की शाम 8 बजे नकली नोटों को रोकने और विदेशी बैंक खातों में जमा काला धन वापस लाने के लिए नोटबंदी की थी. लेकिन, नोटबंदी के बाद भी सरकार का मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है. आरबीआई की ओर से जारी किए गए 500 और 200 रुपये के नोटों की भी जालसाज नकल कर रहे हैं. पहले ही कई जगहों पर 500 रुपये के नकली नोट मिले हैं. अब 200 रुपये के नकली नोट भी धड़ल्ले से छापे जा रहे हैं.
पकड़े जा रहे 200 रुपये के नकली नोट
ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की हालिया रिपोर्टों में कहा गया है, ”200 रुपये के नकली नोटों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है. वित्त वर्ष 2019-20 में, 200 रुपये के 31,969 नकली नोट पकड़े गए, जबकि 2018-19 में यह संख्या 12,728 थी, जो 151% की वृद्धि दर्शाती है.”
तेलंगाना में बढ़ा 200 रुपये के नकली नोटों का प्रचलन
एशिया नेट हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के निर्मल जिले में हाल ही में 200 रुपये के नकली नोटों का प्रचलन बढ़ा है, जिससे व्यापारी और स्थानीय लोग सतर्क हो गए हैं. नकली नोट असली जैसे दिखने के कारण पहचानना मुश्किल हो रहा है, जिससे व्यापारियों को लेन-देन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: GST: जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन
नकली नोटों की पहचान के लिए RBI ने दी जानकारी
- देवनागरी में ‘200’: असली नोट पर देवनागरी लिपि में ‘200’ अंकित होता है.
- महात्मा गांधी की तस्वीर: नोट के मध्य में महात्मा गांधी की स्पष्ट तस्वीर छपी होती है.
- माइक्रो लेटरिंग: नोट पर ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘200’ सूक्ष्म अक्षरों में लिखे होते हैं.
- सिक्योरिटी थ्रेड: नोट में सुरक्षा धागा होता है, जिस पर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा होता है.
- अशोक स्तंभ: नोट के दाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक होता है.
200 रुपये के नकली नोट पर आरबीआई की अपील
200 रुपये के नकली नोटों के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए RBI ने जनता से अपील की है कि वे लेन-देन के दौरान सतर्क रहें और उसकी सही तरीके से जांच करें. यदि किसी को नकली नोट मिलता है, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें.
इसे भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में हो सकती है बड़ी बढ़ोतरी, 10,000 रुपये तक हो सकती है सालाना राशि
इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.