एसबीआई-पीएनबी का दावा: एटीएम में नकदी पर्याप्त
भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत देश के कई दूसरे बैंकों ने शुक्रवार को कहा कि उनके एटीएम पूरी तरह से चालू हैं, उनमें पर्याप्त नकदी है और डिजिटल सर्विसेज सुचारू रूप से काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर आई उन खबरों की पृष्ठभूमि में यह बयान जारी किया गया, जिनमें दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से आने वाले दिनों में एटीएम बंद हो सकते हैं.
एसबीआई ने एक्स पर दी जानकारी
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट के जरिए अपने ग्राहकों को जानकारी दी है, ‘‘हमारे सभी एटीएम, सीडीएम/एडीडब्ल्यूएम और डिजिटल सर्विसेज पूरी तरह से चालू हैं और जनता के लिए उपलब्ध हैं.’’ भारत के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक ने अपने ग्राहकों को असत्यापित जानकारी पर भरोसा न करने की सलाह भी दी है. एसबीआई के साथ-साथ बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी इसी तरह के संदेश जारी किए.
इसे भी पढ़ें: ITR-3 फॉर्म किसके लिए जरूरी है? रिटर्न फाइल करने से पहले जानिए अहम बातें
डिजिटल सर्विसेज पहले की तरह चालू
पंजाब नेशनल बैंक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारी सभी डिजिटल सर्विसेज भी सुचारू रूप से चल रही हैं, जिससे आपको घर बैठे सहज बैंकिंग अनुभव सुनिश्चित हो रहा है.’’ इस बीच, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम को बैंकों और वित्तीय संस्थानों की साइबर सुरक्षा तैयारियों पर समीक्षा बैठक करेंगी.
इसे भी पढ़ें: UPI Payments: देश के लाखों गाड़ी मालिकों को दिक्कत! कल से पेट्रोल पंप पर काम नहीं करेगा यूपीआई
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.